कानपुर नगर03अप्रैल24*छेड़छाड़ का आरोपी ने पीड़ित महिला पर बनाया दबाव।*
कानपुर चौबेपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पूर्व में छेड़छाड़ की शिकायत चौबेपुर थाना में दर्ज कराई थी, जिसमें चौबेपुर थाना में मुकदमे के दौरान विवेचन नियुक्त कि गई किरन यस आई द्वारा संबंधित मुकदमें की विवेचना की जा रही थी तभी किरन जब मौके पर विवेचना करने पहुंची तो पूर्व से मौजूद छेड़छाड़ का आरोपी वेद नारायन त्रिपाठी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया छेड़छाड़ से पीड़ित महिला ने घटनास्थल पर जाकर अपनी आपबीती किरन से जाहिर की उसी दरमियान वेद नारायन द्वारा किरन व आस पास के लोगो का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का दबाव बनाया वही मुकदमा की रिपोर्ट अपने पक्ष में लगाने के लिए विवेचक किरन का वीडियो बनाकर अपने पक्ष में रिपोर्ट लगाने को मजबूर कर रहा था, लेकिन विवेचक ने बताया कि किसी प्रकार का कोई दबाव किसी का दवाब नहीं माना जाएगा,महिला के साथ यदि कोई छेड़छाड़ की सत्यता पाई जाती है तो जांच कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही जल्द से जल्द की जाएगी,तभी वेद नारायन ने चिल्लाते हुए कहा की मैने भी महिला पक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है जल्द ही उनको मैं जेल भेजवा दूंगा।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।