कानपुर नगर03अप्रैल*फ़ैम” का एक प्रतिनिधि मंडल बांस मंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स के पीड़ित व्यापारियों से मिला।
आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फ़ैम” का एक प्रतिनिधि मंडल बांस मंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स के पीड़ित व्यापारियों से मिला वा उनकी क्या मांगे हैं।
इस पर विचार विमर्श किया। उनकी प्रमुख मांग हमराज कॉम्प्लेक्स के ठीक पीछे बन रहे मार्केट में बिजली कनेक्शन अतिशीघ्र मुहैया कराया जाय। जिससे उनका कारोबार फिर से शुरु हो सके।
जिस पर स्थानीय बिजली विभाग कानूनी खाना पूरी के चक्कर अडंगा लगा रहा है।
जिस पर “फैम” प्रतिनिधि मंडल के मध्य उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज गुप्ता जी ने कहा अतिशीघ्र कनेक्शन शूरू कराने के लिए kesco MD से मुलाकात कर निस्तारण कराने का वादा किया वा 10 लाख रुपए प्रति व्यापारी को मुआवजा 15 दिन में दिलाने की मांग भी सरकार से की है।
साथ ही सभी हमराज कॉम्प्लेक्स सहित सभी कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग के जो भी व्यापारी प्रभावित हैं उनका पूरेबसल का gst वसूली को स्थगित किया जाय क्योंकि उनके सभी कागजात, खाता बही इत्यादि जल गए हैं। तथा सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दें की बिना किसी जांच के अविलंब क्लेम पास करें।
इस प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख से फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” के मध्य उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज गुप्ता , मंडल अध्यक्ष – डा. राजेश गर्ग , मंडल महामंत्री – आलोक पाण्डेय , जिलाध्यक्ष कानपुर नगर – मुकुल चौधरी , जिला उपाध्यक्ष – के के पाण्डेय , जिला महामंत्री – आशीष गुप्ता , जिला कोषाध्यक्ष – संजय टकलीकर , जिला मंत्री – राहुल अग्रवाल , विधि सलाहकर मंत्री – चेतन धवन , मध्य उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष – पीयूष गर्ग वा “फैंम” आद्योगिक प्रकोष्ठ कानपुर के नगर अध्यक्ष – सरदार कमलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।