August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर02.04.2024*पश्चिम जोन में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 12 लाख 6 हजार रुपयें बरामद किये गए।

कानपुर नगर02.04.2024*पश्चिम जोन में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 12 लाख 6 हजार रुपयें बरामद किये गए।

कानपुर नगर02.04.2024*पश्चिम जोन में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 12 लाख 6 हजार रुपयें बरामद किये गए।

आज दिनाँक 02.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त, पश्चिम श्री विजय ढुल के निर्देशन में पश्चिम जोन के समस्त थाना क्षेत्रों व बार्डर जिलें के चिन्हित मार्गों में बैरियर लगाकर चैकिंग की गई। चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही –

थाना रावतपुर – थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये चैकिंग प्वाइन्ट गुरुदेव चौराहा पर पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UP78DC4888, XUV-500 को रोका गया जिसकी तलाशी के दौरान 10 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। चालक शिव प्रताप पाण्डेय पुत्र श्री राजकुमार पाण्डेय, निवासी दरोगा चौराहा निकट गोविंद नगर उम्र 32 वर्ष से कैश के विषय में पूछताछ की गयी, कोई संतोष जनक जवाब / प्रमाण नहीं देनें पर FST टीम को जांच हेतु मौके पर बुला कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।