कानपुर नगर02मई2024*सूरी शूज फैक्ट्री” में अपर नगर मजिस्ट्रेट 06 के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज प्रातः दिनांक 02/05/2024 को 211 कल्याणपुर विधान सभा के अंतर्गत “सूरी शूज फैक्ट्री” में अपर नगर मजिस्ट्रेट 06 के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन से मतदाता पर्ची कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में जानकारी दी गई तथा 13 मई को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकल कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि कैसे आगामी 13मई को लोक सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराया जाए। इस स्वीप कार्यक्रम में फैक्ट्री में कार्य करने वाले लगभग 400 लोगों ने रुचिपूर्ण सहभागिता की तथा चुनाव से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर मजिस्ट्रेट (06) श्रीमती ऋतुप्रिया,डॉ. विवेक वर्मा,सूरी शूज फैक्ट्री के श्री करण सूरी, श्री राजेंद्र यादव जी तथा अन्य ने प्रतिभाग किया.
More Stories
गाजियाबाद5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद की खास खबरें
प्रयागराज5जुलाई25*CUET UG 2025 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश- पंजीकरण शुरू,
वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*