कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर02नवम्बर24*पुलिस पीआरबी4448 का सराहनीय कार्य कमिश्नरेट कानपुर नगर*
थाना- हनुमन्त विहार
पीआरवी -KNC4448
इवेंट संख्या-P02112473224
दिनांक -02/11/2024
समय -00:31
घटनास्थल – योगेन्द्र विहार अर्रा रोड़
*घटना का प्रकार – आत्महत्या करने का प्रयास*
घटना का संक्षिप्त विवरण- पीआरबी 4448 को दिनांक- 02.11.2024 समय 00:31 बजे इवेंट संख्या P02112473224 प्राप्त हुआ, कॉलर श्री सर्वेश कुमार ने बताया कि हमारे परिवार के अंकित ठाकुर बबूल के पेड़ से लटककर फांसी लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पीआरवी कर्मचारीगण द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बिना देरी किये पेड़ से नीचे उतारकर तुरन्त उस व्यक्ति को सीपीआर दिया गया जिससे उसके शरीर में कुछ हरकत हुई उस व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अपनी पीआरवी से निहारिका अस्पताल में भर्ती कराया गया तत्काल उपचार मिलने से उस व्यक्ति की जीवन रक्षा हो सकी । यह कार्य पीआरवी कर्मचारी गणो का बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है । आमजनमानस द्वारा पीआरवी कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
पीआरवी स्टाफ –
कमांडर आ0 1838 अजय कुमार उपाध्याय
पायलट हो0गा0 3264 सन्तोष दीक्षित
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें