कानपुर नगर02दिसम्बर24*02 किलो 400 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा मय एक बैगनार कार सवार वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
कल्यानपुर पुलिस द्वारा 02 किलो 400 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा मय एक बैगनार कार की बरामदगी करते हुए 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित रात्रि चैकिंग टीम के द्वारा मुखबिर से मिली लाभप्रद सूचना पर आवास विकास गंगा इन्क्लेव जाने वाले सूनसान रास्ते के पास से सफेद रंग की बैगनार कार UP78 AR 5014 में बैठे व्यक्ति गंगा प्रसाद उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व० बाबूलाल निवासी मोहल्ला हटिया मस्जिद के पास बांगरमऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव वर्तमान पता 1/3 शिवालिक अपार्टमेंट रतनपुर कालोनी पनकी कानपुर नगर को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान बैगनार कार से 02 किलो 400 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए दिनांक 02.12.2024 को समय 00.20 बजे पुलिस हिरासत में लेकर बरामद माल को सील सर्व मोहर करते हुए थाना हाजा पर दाखिल करते हुए मु0अ0स0 0552/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। बैगनार कार के कागजात प्रस्तुत न कार पाने के कारण 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
प्रदेश 1. गंगा प्रसाद पुत्र स्व० बाबूलाल उम्र 40 वर्ष निवासी मोहल्ला हटिया मस्जिद के पास बांगरमऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव वर्तमान पता 1/3 शिवालिक अपार्टमेंट रतनपुर कालोनी पनकी कानपुर नगर ।
बरामदगी का विवरण
1. 02 किलो 400 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा (बरामदगी)
2. एक अदद बैगनार कार UP78 AR 5014 (बरामदगी)
3. 01 अदद मोबाइल फोन (जामातलाशी)
4. 430 रुपये (जामातलाशी)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
2. उ0नि0 रवि कुमार शर्मा चौकी प्रभारी पनकी रोड थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3. उ0नि0 आरिफ खान थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
4. उ0नि0 यूटी दीपक खटीक थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
(सुधीर कुमार) प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला