July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर02जून24*पनकी पुलिस के चौकी प्रभारी ने प्रचंड गर्मी में शरबत पिलाकर दिलाई सुकून की सांस*

कानपुर नगर02जून24*पनकी पुलिस के चौकी प्रभारी ने प्रचंड गर्मी में शरबत पिलाकर दिलाई सुकून की सांस*

कानपुर नगर02जून24*पनकी पुलिस के चौकी प्रभारी ने प्रचंड गर्मी में शरबत पिलाकर दिलाई सुकून की सांस*

पनकी कानपुर महानगर से एमएस यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक

 

कानपुर महानगर थाना पनकी की चौकी एम.आई.जी में तैनात चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा ने मित्र पुलिस का चेहरा बनकर राहगीरों व वाहनों पर सवार होकर चलने वाले लोगों के साथ-साथ रोडवेज बसों में चढ़कर शरवत पिलाकर उनका आशीर्वाद लेकर पनकी पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई। थाना पनकी के क्षेत्र भाटिया होटल कालपी रोड पर भारी वाहनों व सवारी वाहनों का आवागमन की अधिकता बनी रहती है । जहां पर आज एम.आई.जी चौकी में तैनात सुभाष चंद्र वर्मा चौकी प्रभारी द्वारा पनकी पुलिस की तरफ से चौराहे से होकर निकलने वाले सवारी वाहनों , दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर उन्हें शरवत पिलाकर उनका आशीर्वाद लिया साथ ही मित्र पुलिस का रूप दिखाकर हीट वेव् से बचने के लिए एवं होने वाली मौतों की रोकथाम करने के लिए नया पैगाम बढ़ाकर कानपुर पुलिस की सराहना करने को मजबूर किया गया कारण रहा कि दोपहर के समय प्रचंड गर्मी का असर दिख रहा था वही पनकी पुलिस के द्वारा टीम बनाकर लोगों को रोक कर उन्हें शरबत पिलाकर गर्मी से बचने का संदेश दिया गया गर्मी से वचाव के लिए सुझाव वताये गये । इसकी वजह थाना पनकी अंतर्गत अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत अधिक गर्मी लग जाने के कारण हो चुकी है । जिससे सीख लेकर पुलिस के द्वारा नया तरीका अपनाया गया है जहां लोगों ने दो-दो गिलास शरबत पीकर पनकी पुलिस की तारीफ करने से लोगों में उत्साह देखा गया । कारण रहा कि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश को जाने वाली सरकारी बसों व प्राइवेट बसों में चढ़कर उन्हें शरबत पिलाकर सुकून की सांस दिलाई गई । जहां छोटे बच्चे व महिलाएं पुरुषों ने बसों पर पुलिस की मौजूदगी देखकर शरवत पिलाते हुए लोग खुशहाल नजर आए चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा के द्वारा अक्सर सामाजिक कार्यों एवं सामाजिक समस्याओं का निराकरण कराने में विशेष भूमिका अदा की जाती है । इस प्रकार का कार्य के करने पर उनकी प्रशंसा की जा रही है । शरवत वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र वर्मा के साथ उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, अवनीश कुमार, अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल शिवनाथ सिंह, चांद अहिरवार प्रदीप कुमार त्रिवेदी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.