कानपुर नगर02जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें
[02/06, 6:15 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर भागीरथी प्राकट्य महोत्सव को लेकर बिठूर में प्रेसवार्ता का
आयोजन
बिठूर में 6 जून से शुरू होगा भागीरथी प्राकट्य महोत्सव
पेशवा बाजीराव द्वितीय के समय से चली आ रही है परंपरा
6 जून से लेकर 16 जून तक मनाया जाएगा भव्य महोत्सव
शाम 5:00 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी
[02/06, 6:15 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी :छापेमारी में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद,ज़मीन से खोद निकाले गए शराब के उपकरण ,आबकारी विभाग के छापेमारी से मचा हड़कंप,तिलोई के 5 गांवों में दबिश देकर छापेमारी की,आबकारी टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की,750 किलो लहन को बरामद कर किया नष्ट,3 लोगों के खिलाफ की विधिक कार्रवाई
[02/06, 6:16 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: तेज रफ्तार ऑटो पलटा, महिला गंभीर घायल,परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया ,ऑटो चालक मौके से हुआ फरार,मिल एरिया थाना क्षेत्र के बालापुर की घटना
🆔सहारनपुर: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से किशोरी को भी किया बरामद,पुलिस ने छुटमलपुर बस स्टैंड के पास से किया गिरफ्तार,थाना फतेहपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था,थाना फतेहपुर पुलिस ने की कार्रवाई
[02/06, 6:18 pm] +91 94151 97071: 🆔गाज़ियाबाद : अनैतिक देह व्यापार में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार,होटल में छापा मारकर 4 लोगों को किया गिरफ्तार,होटल मालिक महिलाओं से जबरन कर रहा था देह व्यापार,इंदिरापुरम इलाके में हुई रेड के बाद खुलासा
🆔बदायूं :क्षत-विक्षत मिला डेढ़ महीने से लापता युवक का नर कंकाल,घर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुआ था युवक,पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर कर रही थी युवक की तलाश,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,मौसमपुर निवासी फारूक अहमद के रूप में हुई शिनाख्त,उझानी कोतवाली क्षेत्र के गत्ता फैक्ट्री के पास का मामला
[02/06, 6:19 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत पहुंचे राकेश टिकैत का एग्ज़िट पोल पर बयान. :जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा, वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा, ‘400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिग है तैयार’.
राकेश टिकैत ने ईवीएम मशीन की रिपेयरिंग पर भी उठाए सवाल, ‘चुनाव से पहले ही क्यों होती है इवीएम मशीन की रिपेयरिंग’, ‘ईवीएम मशीन में बैटरी या सेल डालकर होता है कर्मकांड’, ‘जनता बीजेपी को नहीं दे रही वोट और कह रहे जीतेंगे मोदी’.
[02/06, 6:21 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी: तमंचे के बल पर बाइक सवार युवक का अपहरण ,दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से इलाके में हड़कंप ,पैसे के लेनदेन में कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण ,पुलिस ने 2 घंटे में अपहृत युवक को सकुशल किया बरामद,आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश जारी,जायस थाना क्षेत्र के नसीराबाद रोड का मामला
🆔सीतापुर : बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,बाइक सहित खाई में गिरा युवक, मौके पर मौत,रास्ते में टक्कर मारकर फरार हुआ वाहन चालक ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिसावां थाने के ढ़खिया-गुरुसंडा मार्ग का मामला
[02/06, 6:22 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद: महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत,एक हफ्ता पूर्व छुट्टी पर गई मथुरा,महिला सिपाही का मथुरा में हुआ एक्सीडेंटआस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,सिपाही सुमन की थाना नारखी में थी तैनात
🆔फिरोजाबाद :आर्यावर्त बैंक में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग,कंप्यूटर और फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड, जुटी बैंक कर्मचारियों की भीड़,थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव स्थित आर्यावर्त बैंक का मामला
[02/06, 6:25 pm] +91 94151 97071: 🆔एक्जिट पोल के माध्यम से जनता को धोखा दिया जा रहा’
‘ये वास्तव में कई महीने पहले ही तैयार कर लिये गये थे’
बस चैनलों में इन्हें अब चलाया गया है
इसके पीछे साजिश है कि भाजपा को 300 पार दिखाया जाए’
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*