October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर02जनवरी2023*छोटी बेटी की जिद को मना न कर पाए चौकी प्रभारी मनोज सिंह केक काट मनाया नया वर्ष*

कानपुर नगर02जनवरी2023*छोटी बेटी की जिद को मना न कर पाए चौकी प्रभारी मनोज सिंह केक काट मनाया नया वर्ष*

कानपुर नगर02जनवरी2023*छोटी बेटी की जिद को मना न कर पाए चौकी प्रभारी मनोज सिंह केक काट मनाया नया वर्ष*

पापा पापा पुलिस अंकल को फोन कीजिए इस बार का नया वर्ष हम पुलिस अंकल के साथ ही मनाएंगे और उन्हें अपने हाथों से केक काटकर खिलाएंगे और उनसे बोलेंगे जय हिंद सर

कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया के क्षेत्र पनकी पड़ाव में आज पुलिस मित्र सोनू शुक्ला ने बताया कि आज मेरी 7 साल की बिटिया आराध्या ने जिद कर ली कि आज नया वर्ष हम पुलिस अंकल को तिलक कर केक काटकर साथ ही नया वर्ष मनाएंगे समय-समय पर मेरे द्वारा घर में सभी लोगों से बातों के माध्यम से पुलिस के कार्यप्रणाली की चर्चा होती रहती है जो कि मेरी बिटिया भी सुना करती थी सभी पर्व महोत्सव में पुलिस अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करती है और हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है खुद अपने परिवार कई कई महीनों न मिलकर हमारे परिवारों से निरंतर मिलकर सुरक्षित होने का एहसास कराती है

वही छोटी बच्ची से मिलने आए चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिटिया के आग्रह से हम अपने को रोक न सके कुछ समय के लिए हम बिटिया से मिलने आए और उसके साथ केक काटकर नया वर्ष मनाया और उससे वायदा किया पुलिस आपके परिवार के साथ ही सभी नागरिकों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी कानून का राज कायम रहेगा सभी त्यौहार सौहार्द से मनाए जाएंगे

Taza Khabar