कानपुर नगर02अक्टूबर2023*कानपुर नगर में २ अक्टूबर का पर्व बनाया गया।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
जल संस्थान में ही सिर्फ गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की ही फोटो दिखी उनका मल्यापन करके विधिवत रूप से याद करके सभी कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया। जल संस्थान के जीएम ने कहा है हम दिल से शरदांजलि देते हुए दोनो महापूर्षो को नमन करते है जबकि पुलिस कमिश्नरेट होने के बावजूद भी नजीराबाद और सिसामाऊ थाने में सिर्फ जो उनकी जेब में आते हैं सिर्फ महात्मा गांधी जी का ही चित्र रखकर ही मल्यानार्पण किया शायद पुलिस वाले भूल गए इस गाने को आज के दिन दो फूल खिले जिनसे महका हिंदुस्तान ( महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी) ।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!