जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अपडेट 01 मई, 2023
कानपुर नगर01मई23*चुनाव नामित समस्त मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण/ब्रिफिंग कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की नामित समस्त मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण/ब्रिफिंग कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। में आज नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के परिपेक्ष्य में कार्मिकों को ई०वी०एम०/बैलेट पेपर से मतदान संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण से पूर्व नामित समस्त मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण/ब्रिफिंग कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर्स को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
1. पीठासीन अधिकारी के साथ पूरी पोलिंग पार्टी को कर्तव्यों के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जाए ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही कार्मिको को ई०वी०एम० मशीन का डैमो एवं हैंडस-आन प्रशिक्षण भी कराना सुनिश्चित किया जाए।
2. कार्मिको को मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ई0वी0एम0 मशीन के प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न प्रकार के पेपर सील एवं एड्रैस टैग को समुचित रूप से प्रयोग किये जाने के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाए।
3. मतदान प्रारम्भ किये जाने हेतु सभी पोलिंग पार्टियों को एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल समयानुसार कराए जाने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाए।
कार्मिको को ई०वी०एम०/बैलेट पेपर से मतदान संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 02.05. 2023 से 06.05.2023 तक तीन पालियों में क्रमशः प्रथम पाली (पूर्वान्ह 09-00 बजे से पूर्वान्ह 11-00 बजे तक). द्वितीय पाली (अपरान्ह 12-00 बजे से अपरान्ह 02-00 बजे तक) तथा तृतीय पाली (अपरान्ह 03-00 बजे से अपरान्ह 05-00 बजे तक) राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर में आयोजित किया जाना है। प्रत्येक पाली में 200 पोलिंग पार्टियों के कुल 1000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उक्त ब्रिफिंग में मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर, जिला पंचायतराज अधिकारी, कानपुर नगर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं नामित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
कानपुर देहात29अक्टूबर25*स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन ।
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*