कानपुर नगर01जून2024*सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी को दी सम्मान पूर्वक विदाई*
कानपुर महानगर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में होने वाले सेवानिवृत कर्मचारी को उन्हें मिलने वाले लाभ का चेक काट कर चांदी का कटोरा के साथ शाल ओढाकर स्मृति सम्मानित कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का डिविजनल ऑफिस गुमटी प्लाजा में तैनात कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के मौके पर विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जहां उन्हें परिवार सहित मौजूदगी में सम्मानित कर विदाई दी गई । इस मौके पर साथ मे मिल काम करने वाले लोगों के द्वारा उनके किए गए सराहनीय कार्य एवं यूनाइटेड इंडिया कंपनी के प्रति वफादारी व कार्य कुशलता एवं विश्वसनीयता को ध्यान में रखते किए गए योगदान को साथी जनों ने उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की गई तथा उनके द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं अभिकर्ताओं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपने परिवार की तरह मानकर सेवा में योगदान किया गया । वहीं साथी विकास अधिकारियों द्वारा उन्हें हार्दिक अभिनंदन कर स्वागत किया गया कि उनके द्वारा हम लोगों को विशेष ध्यान रखकर शालीनता एवं सहयोग कार्य के प्रति लगनशीलता की सराहना की । इस मौके पर मंडलीय प्रबंधक मनीष कुमार श्रीवास्तव डिविजनल ऑफिस तीन के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न कराया गया । विदाई समारोह कार्यक्रम में मनीष कुमार श्रीवास्तव ने दोनों होने वाले सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ ही अपने कार्यालय के संचालन में विशेष भूमिका अदा करने वाली जोडी की विदाई से इसकी काल्पनिक क्षति होगी । डिविजनल ऑफिस द्वितीय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति एवं सेवा निवृत हो चुके अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण बना । इस मौके पर सेवानिवृत होने वाले अरुण निगम कैशियर व लेखा अधिकारी वशीउद्दीन अहमद को लोगों द्वारा फूल मालाओं व गिफ्ट देकर उन्हें विदाई समारोह को यादगार बनाने का सहयोग प्रदान किया । साथ ही सहयोगी कर्मचारी द्वारा अपने साथ बिताए गए पलों को याद दिलाकर उनके द्वारा किया गया सहयोग की सराहना करते उन्हें धन्यवाद दिया गया और आग्रह किया गया । कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में किए गए योगदान का हम लोग सदा आभारी रहेंगे और अब आप अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए परिवार को समय देकर स्वस्थ जीवन जीने की कामना की गई । इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडलीय कार्यालय द्वितीय की टीम के साथ विकास अधिकारी सी.एम.खुराना अनूप अरोरा, अनूप मोटा , बबलू यादव , के. के रामनरेश, हंसराज, शेरी ,वरुण कुमार, अंकित सिंह , विपिन कुमार, मनोज कुमार आदि अभिकर्ता गण मौजूद रहे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*