कानपुर नगर01जुलाई24*“पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024” के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।
कानपुर नगर से शैलेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
मा० मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024” के अन्तर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी परिसर में 02 मौलश्री एवं 02 कटलह के पौधों का रोपण करते हुये किया गया। कार्यकम के दौरान उपप्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर नगर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, कानपुर रेंज भी उपस्थित रहे।
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, कानपुर श्री अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर नगर में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की समस्त रेंजों में, विद्यालयों में वृक्षारोपण महा अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम पेंटिग, नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, जागरूकता संगोष्ठी, इत्यादि कार्यक्रम कराये जाऐंगे। प्रभागीय निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष 2024 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण के अन्तर्गत जनपद-कानपुर नगर में वन विभाग द्वारा 1430900 एवं जनपद के अन्य विभागो द्वारा 2856800 पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण करते हुये सभी से अपील की इस वर्षाकाल में जो भी पौधरोपण किया जाये उसे बचाने का भी प्रयास किया जाये उन्होंने सभी विभागों को भी आवंटित लक्ष्यों को सफलाता पूर्वक पूर्ण करने हेतु अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। इस वृक्षारोपण महाअभियान में एक पौधा माँ के नाम अथवा पूर्वजों के नाम पर अवश्य लगानें व बचाने का आवाहन किया।
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, कानपुर द्वारा अपील करते हुये कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें वृक्ष के महत्व को समझें तथा इनका संरक्षण करें, पौध रोपण करते हुये मेरी लाइफ पोर्टल पर भी अपलोड़ करते हुये इस महाअभियान का हिस्सा बनें। जल संरक्षण हेतु अपील करते हुये कहा इस वर्षाकाल में होने वाली वर्षा जल का संचयन करने हेतु जागरूक करें।
—————-
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*