कानपुर नगर01जनवरी25*नये वर्ष पर 1 जनवरी, 2025 को एक MoU पर संयुक्त हस्ताक्षर किये।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर की निदेशक, प्रो. सीमा परोहा और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो.समशेर ने नये वर्ष पर 1 जनवरी, 2025 को एक MoU पर हस्ताक्षर किये।
MoU पर वार्ता के दौरान राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से डॉ. विनय कुमार, सहा.आचार्य (शर्करा अभि.), श्री अनूप कुमार कनौजिया, सहा. आचार्य (शर्करा अभि.), श्री संजय चौहान, सहा. आचार्य (शर्करा अभि.) व श्री बृजेश कुमार साहू, वरि.प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के श्री अन्नावी दिनेश कुमार, (आई.ए.एस.), निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, प्रो. ललित कुमार सिंह, डीन आफ एकेडमिक अफेयर्स, प्रो.जी.एल. देवनानी, डीन, स्कूल आफ केमिकल टेक्नोलाजी, श्रीमती अन्नू वर्मा, पी.सी.एस., रजिस्ट्रार व प्रो. वंदना दीक्षित सहित अन्य फेकल्टी मेंबर उपस्थित थे।
MoU के अनुसार राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर मिलकर एक साथ उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य करते हुये नवीनतम प्रौद्योगिकी विकसित करेंगे और शैक्षणिक कार्यों में एक-दूसरे के यहां आवश्यकतानुसार अपनी फेकल्टी को भेजेंगें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमीनार/कान्फ्रेंस आदि का आयोजन करेंगें।
यह MoU शैक्षणिक क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और भविष्य में दोनों संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिये काफी लाभदायी रहेगा।
प्रो.सीमा परोहा ने MoU पर हर्ष व्यक्त करते हुये बताया कि कानपुर की शान समझी जाने वाली दोनों शैक्षणिक संस्थानों के मध्य MoU हेतु काफी समय से कार्य चल रहा था, जिसको नये वर्ष में अंजाम तक पहुंचाया गया।
(अखिलेश कुमार पांडेय)
मुख्य अभिकल्पक
9984364957

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार,
Devanhalli Karnatak 4December 25*The long and determined people’s struggle has finally prevailed
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान