February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर01जनवरी24*-स्टाम्प पत्रों के विक्रय के विस्तार पटल का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया गया

कानपुर नगर01जनवरी24*-स्टाम्प पत्रों के विक्रय के विस्तार पटल का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया गया

कानपुर नगर01जनवरी24*-स्टाम्प पत्रों के विक्रय के विस्तार पटल का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया गया

मुख्य डाकघर कानपुर नगर में मुख्य अतिथि मा0 महापौर नगर निगम कानपुर नगर प्रमिला पाण्डेय द्वारा ई-स्टाम्प पत्रों के विक्रय के विस्तार पटल का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह में निदेशक डाक सेवायें सुबोध प्रताप सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राजेश कुमार, रीजनल हेड स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन अमित मेहरोत्रा, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन श्याम सिंह बिसेन, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार सिंह तथा स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग, डाक विभाग एवं स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन एवं मा० स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री उ०प्र० के निर्देशानुरूप एकल खिड़की प्रणाली (Single window system) के अन्तर्गत मुख्य डाकघर, कानपुर नगर में समस्त मूल्यवर्ग के स्टाम्प पत्रों की बिक्री का कार्य आज से प्रारम्भ कर दिया गया है। मुख्य डाकघर कानपुर नगर से ई-स्टाम्प पत्रों की बिकी होने से कानपुर के जनमानस को आसान सुरक्षित व सुगम तरीके से ई-स्टाम्प पत्र उपलब्ध हो पायेंगें। मुख्य डाकघर में ई-स्टाम्प पत्रों की बिक्री सुचारू रूप से संचालित होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से अन्य डाकघरों में भी यह योजना सुनिश्चित की जायेगी।
—————

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.