कानपुर नगर01अगस्त24*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा सर्किल पनकी के थाना पनकी/ सचेण्डी/अरमापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
*आज दिनाँक 01.08.2024 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सर्किल पनकी के थाना पनकी/ सचेण्डी/अरमापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में रखे असलहों के रख-रखाव सहित मालखाना, जीडी कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, वायरलेस सेट का निरीक्षण कर सभी थाना प्रभारियों को साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थाने में स्थित आरक्षी बैरक की स्वच्छता, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने और सभी को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया ।*
*साथ ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी द्वारा मय फोर्स के आम जन मानस व व्यापारियों में शांति की भावना व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जानें हेतु थाना पनकी क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त किया गया।*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें