July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर01अगस्त24*जवाहरपुरम जेई मुलायम सिंह यादव ने रच डाली कई लोगों के मौत की साजिश

कानपुर नगर01अगस्त24*जवाहरपुरम जेई मुलायम सिंह यादव ने रच डाली कई लोगों के मौत की साजिश

कानपुर नगर01अगस्त24*जवाहरपुरम जेई मुलायम सिंह यादव ने रच डाली कई लोगों के मौत की साजिश…बाल बाल मरने से बचे सैकड़ो लोग।

कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक

बीते कई दिनों से जवाहर पुरम के निवासी जेई मुलायम सिंह यादव के पास फरियाद लेकर पहुंच रहे थे कि उनके यहां के आसपास लगे खंभे बहुत जर्जर है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है…लेकिन लोगों के मरने का इंतजार कर रहा जेई जवाहरपुरम मुलायम सिंह यादव फरियाद लेकर आए फरियादों के चेहरे के सामने पैर रखकर वैसे ही बात करता है…जैसे कोई तानाशाह करता है,,जवाहरपुरम जेई मुलायम सिंह यादव की जानकारी होने के बावजूद उसने एक भी बार अपने कार्य क्षेत्र में लगे हुए खंभों को दुरस्त करवाने का प्रयास नहीं किया यानी जेई मुलायम सिंह यादव ने अपने मौन के द्वारा लोगों को मौत के कुएं में ढकलने का प्रयास लगातार करता रहा… अब अगर इस तरह के कर्तव्य हीन जेई के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही नहीं करी जाती है… तो यह कही ना कही लोगों कि जान से खिलवाड़ है… और जेई मुलायम सिंह यादव की हौसला अफजाई!

यही हौसला अफजाई अगामी भविष्य में लोगों के जान कि दुश्मन बन जायेगी! इस लिए जरूरी है कि इन जैसे जेई के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करी जाए… ताकी कोई और लोगों कि जान खतरे में डालने का दुस्साहस न करें! विदित है कि क्षेत्र कल्याणपुर के केस्को जवाहरपुरम अंतर्गत गड़रियन पुरवा गांव में बिज़ली विभाग की लापरवाही से 1 दर्जन बिज़ली के खंभे जमीन पर गिरकर धराशाई हो गए…लोगों ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई… लेकिन फिर भी बिजली विभाग कि इस लापरवाही के कारण कई मवेशी मौत कि गहरी नींद सो गये!

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.