कानपुर नगर01अगस्त24*अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कमिश्नरेट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनकी कानपुर नगर के नेतृत्व में पनकी पुलिस फोर्स उ0नि0 सत्यपाल सिंह, उ0नि0 यू०टी० सगीर मोहम्मद, हे0का0 928 राजवीर सिंह, का0 507 सुधीर चौधरी के द्वारा दि0 30.07.2024 को अभियुक्तगण 01. पारस पुत्र राम विलास निवासी प्रतापपुर खास थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 22 वर्ष 02. हिमांशू पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम प्रतापपुर डिकिया थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबिरखास की सूचना पर काशीराम चौराहे से कैम्ब्रिज के तरफ आने वाले रास्ते पर स्टेडियम के लास्ट कोने पर थाना पनकी कानपु नगर से तत्परता दिखाते हुए बिना देरी किए अभियुक्त पारस उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त हिमांशू उपरोक्त की जामा तलाशी से 1500/- रुपये (जोकि अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र बिठूर से एक महिला की सोने की चैन छीनकर बेचने से प्राप्त किये गये थे। जिसके संबंध में थाना बिठूर पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत है, जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अमित मलिक द्वारा की जा रही है।) बरामद होने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 265/2024 धारा 318(2)338/336(2)340(2)/304(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आम जनमानस द्वारा पुलिस द्वारा किये गये उक्त कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
नाम पता अभियुक्त-
01. पारस पुत्र राम विलास निवासी प्रतापपुर खास थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 22 वर्ष 02. हिमांशू पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम प्रतापपुर डिकिया थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
01 अदद देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1500 रुपये
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें