October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर0अप्रैल*जाम से बचना हो,तो विजय नगर से न निकले

कानपुर नगर0अप्रैल*जाम से बचना हो,तो विजय नगर से न निकले

कानपुर नगर0अप्रैल*जाम से बचना हो,तो विजय नगर से न निकले

थाना काकादेव के अंतर्गत विजय नगर मेन रोड पर सब्जी,फ़ल व उल्टी सीधी गाड़ियों के खड़े होने से रोज जाम लगता है।और कुछ सब्जी वाले भी बीच सड़क पर अपना ठेला लगाते हैं ।जिससे आये दिन जाम व एक्सीडेंट होते रहते है।

जाम में आज कानपुर के सांसद पंडित सत्यदेव पचौरी भी फस गए,तब उनके सुरक्षा में चलने वालों ने उतरकर जाम खुलवाया, तब वह निकल पाय।

जबकि पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कल मीटिंग कर साफ साफ कहा था कि सभी जगहों में वहां की पुलिस अतिक्रमण हटवाएंगे।लेकिन विजय नगर मंडी की हालात बद से बतर हैं।

बाईट-अब्दुल कलाम जाफरी(सिविल डिफेन्स)