*Breaking News kanpur*
कानपुर नगर 9 जनवरी 26*निर्दोषों व पीड़ितों को फर्जी मामले में फंसाने में महारत हासिल अरमापुर थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में घटित हो रही घटनाएं की जा रही अनदेखी*
कानपुर नगर *वहीं अरमापुर थाना क्षेत्र विजय नगर चौराहे पर बढ़ती हुई अराजकता पर बनी हुई है चुप्पी और अनदेखी*
*अरमापुर थाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध,अरमापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, जब कि अरमापुर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर खड़े होते रहे हैं गंभीर सवाल*।
*देर रात बाइक सवार युवक विवेक यादव को चार युवकों ने घेरकर पार्क में पीटा और 9 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।पीड़ित का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। थाना प्रभारी मनोज पांडेय का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की सूचना ही नहीं मिली*
*स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी विवेक मिश्रा नाम के युवक के साथ इसी तरह की वारदात हो चुकी है,लेकिन थाना प्रभारी मनोज पांडेय द्वारा पूर्व के भी मामलों को दबाने का प्रयास किया जा चुका है*।
*अरमापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय की अपराध पर अनदेखी और लापरवाही से अपराधियों के हौसले हैं बुलंद*?

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*