*Breaking News kanpur*
कानपुर नगर 6दिसम्बर 25*कोहरा छाया, सड़कें बनी खतरनाक! *कानपुर ट्रैफिक पुलिस* ने जारी की विशेष सुरक्षा एडवाइजरी
सर्दी और घने कोहरे के बढ़ते असर के साथ कानपुर नगर में सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाएं तेजी से बढ़ गई हैं। हालात को देखते हुए *यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर* ने सभी वाहन चालकों के लिए *विशेष यात्रा सुरक्षा एडवाइजरी* जारी की है।
*ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कोहरे के दौरान दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए सभी नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें*
*वाहन की गति धीमी रखें*
*लो-बीम हेडलाइट और फॉग लाइट का उपयोग करें*
*आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें*
*सड़क किनारे खड़े वाहनों से सावधान रहें*
*ओवरटेक से बचें और हॉर्न का सीमित प्रयोग करें*
*दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और रिफ्लेक्टर जैकेट अवश्य पहनें*
ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि सर्दी व कोहरे के मौसम में सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखें।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*