कानपुर नगर 31.07.2024*सर्किल बिल्हौर के थाना चौबेपुर / बिल्हौर/ककवन/अरौल का आकस्मिक निरीक्षण कर पैदल गस्त किया गया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा सर्किल बिल्हौर के थाना चौबेपुर / बिल्हौर/ककवन/अरौल का आकस्मिक निरीक्षण कर पैदल गस्त किया गया।
आज दिनाँक 31.07.2024 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिम कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सर्किल बिल्हौर के थाना चौबेपुर/ बिल्हौर/ककवन/अरौल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में रखे असलहों के रख-रखाव सहित मालखाना, जीडी कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, वायरलेस सेट का निरीक्षण कर सभी थाना प्रभारियों को साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थाने में स्थित आरक्षी बैरक की स्वच्छता, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने और सभी को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय तथा सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर द्वारा मय फोर्स के आम जनमानस व व्यापारियों मे शांति की भावना व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जानें हेतु कस्बा बिल्हौर में पैदल गस्त किया गया।
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*