बिग ब्रेकिंग कानपुर
कानपुर नगर 31 मार्च * कानपुर के सबसे बड़ी मार्केट हमराज काम्प्लेक्स मे आग से करोड़ों का नुकसान।
कानपुर के घंटाघर के पास स्थित शहर के सबसे बड़े रेडिमेड गारमेंट मार्केट मे एक हमराज काम्प्लेक्स जहाँ पर सैकड़ो दुकाने है। आज रात एक बजे के आस पास वहां की चार दुकानों मे आग लग गयी.। आग लगते ही पुलिस और दमकल विभाग को सुचना दी गयी लेकिन जब तक पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी वहां पहुंची आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी और आग लगते ही आस पास के शल्टर मे रहने वालो ने मौके का फायदा उठाकर वहां की आस पास दुकानों से ना कितना सामान लूटकर निकल गए. आज सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका है इससे वहां पर ना जाने कितने करोड़ों का नुकसान हो गया.
पुलिस विभाग अभी कोई भी जवाब नहीं दे रही सिर्फ इतना कह रही जांच की जायेगी. और विवेचना के आधार पर काम होगा
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!