कानपुर नगर 30/11/25*जाम का झाम 👇🏻कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 🛣️ में पिछले 12 घंटो से जाम लगा हुआ है,
कानपुर नगर *जाम का झाम 👇🏻कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 🛣️ में पिछले 12 घंटो से जाम लगा हुआ है, जिम्मेदार लोग नदारद है सबको पता यह नेशनल हाइवे बहुत ही सकरा है साथ ही भारी वाहनों की तादाद क्षमता से कहीं 🔟 गुणा अधिक है,लोगो को रोज़ परेशानी झेलनी पड़ रही है,हर रोज़ निर्दोषों की जान इस काल रूपी हाईवे 🛣️ मे हादसे के रूप निगल जा रही है,
पिछले 🔟 सालो से इसके चौड़ीकरण और नया समानांतर हाइवे बनने के नाम पर सिर्फ रोडोमीटर व्हील 🛞 या मेजरिंग व्हील लेकर सरकार का पैसा डकारते रहते हैं और आम जनता को गुमराह करते हैं,
विडंबना देखिए सरकार इस हाइवे के लागत से कई गुणा ज्यादा टोल टैक्स वसूल चुकी है और वर्तमान में भी वसूल रही है जिन कंपनियों ने टोल टैक्स वसूलने का ठेका लिया है वह इस सड़क बुनियादी ढाँचे को ही सही नहीं करती है उदाहरण के तौर पर सड़क के गड्डे ,सड़क की भारी वाहनो के निकलने से बनी सिलवटे, फुटपाथ मौरंग की चादर से ढका है उसकी सफ़ाई,मेडिकल व्यवस्था आदि इस हाइवे में आपको विलीन मिलेंगी ,हाइवे का टोल टैक्स फिर भी आपसे वसूल किया जाएगा,
हर रोज़ होते इस हाइवे में हादसों को लेकर प्रशासन सिर्फ़ यातायात सप्ताह,ब्लैक स्पॉट आदि के नाम पर खानापूर्ति करता है,वास्तविकता यह है कि स्थिति जस की तस है हर रोज़ कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है जिम्मेदार अधिकारी 👮♀️,NHAI सब आंख मूँदे बैठे हुए हैं लोगो को मरते हुए कीड़ो मकौड़ों की तरह देख रहे हैं,
Nitin Gadkari जी आपसे निवेदन है कानपुर सागर हाइवे पर क्षमता से ज्यादा वाहनों का आवागमन है इसलिए इसका वैकल्पिक समाधान निकालने का कष्ट करें,साथ ही माँग करते है अब आगे से जो भी हादसे हो उसमे संबंधित कंपनी के खिलाफ लापरवाही,सार्वजनिक कार्य में सिथिलता के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज हो ,तभी न्याय होगा !!
✍🏻प्रवीण पंकज विधानसभा घाटमपुर

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें