कानपुर नगर 3 मार्च*सचेंडी पुलिस ने अलग अलग मुकदमों में फरार चार वारंटी को किया गिरफ्तार*
कानपुर कमिश्नरेट थाना सचेंडी पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अलग-अलग मुकदमों में फरार चल रहे चार वांछित वारंटीओं को किया गिरफ्तार l
पुलिस के अनुसार थाना सचेंडी में दर्ज अलग-अलग मुकदमों के वांछित राम सजीवन कोरी पुत्र स्व० गजोधर निवासी ग्राम दुल, किशन सिंह पुत्र स्व० कृपाल सिंह निवासी रिवरी भीमसेन, मुन्ना पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम मंगलीपुर, शिवपाल पुत्र छेदीलाल कुरील निवासी कस्बा सचेंडी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने के लिए लगातार तलाश में थी l परंतु अभी तक पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहे थे। थाना सचेंडी पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से चारों वारंटीओं को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया l
सहायक आयुक्त पनकी निशांक शर्मा ने बताया कि सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज है ।आरोपी पिछले कई माह से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे जिसके चलते सभी के खिलाफ वारंट जारी हुए है । मुकदमे में सभी नामित व्यक्ति जो फरार चल रहे थे । चौकी प्रभारी चकरपुर मंडी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पूरे शहर में अभियान के क्रम में धरपकड़ एवं अपराधों की रोकथाम व अपराध में कमी करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में थाना सचेंडी पुलिस द्वारा टीमें गठित करके थाना सचेंडी अंतर्गत ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी रैकेपुर नरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक कपिल कुमार, हेड कांस्टेबल बेटालाल, रामवीर सिंह, संजय कुमार, अजय कुमार मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।