कानपुर नगर 20 मार्च*युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित यूथ 20 प्रोग्राम।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित यूथ 20 के समग्र ढांचे के अंतर्गत सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस के हेल्थ एंड साइंस डिपार्टमेंट के कॉन्फ्रेंस हॉल में जनपद के कॉलेजों एवं महाविद्यालयों से आए छात्रों के मध्य में निर्धारित थीम-1. health ,wellbeing and sports, agenda for youth.
2. future of work, industry 4.0 innovation and 21st century skill के अनुसार प्रतियोगिताएं कराई गई , जिसमें कि स्नातक परास्नातक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग किया थीम 1, health well being and sports agenda for youth पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित श्री अनन्या तिवारी एवं सौरभ तिवारी पीपीएन कॉलेज को दिनांक 24 मार्च 2023 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ मे प्रतिभाग करेंगे तथा थीम 2 , future of work industry 4.0 innovation and 21st century skills पर हुई वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे श्री, कृति केश सिंह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं रूपल श्रीवास्तव डीजी कॉलेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर में दिनांक 6 अप्रैल 2023 को प्रतिभाग करेंगे
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह स्टूडेंट वेलफेयर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस, द्वारा किया गया कार्यक्रम में कॉलेजों से आए प्रतिभागियों के साथ श्री दिग्विजय शर्मा निदेशक स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस, रिपुदमन सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डॉ सुमन शुक्ला जीआईसी शिवराजपुर सम्मिलित हुए कार्यक्रम का आयोजन आरती जायसवाल जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में