कानपुर नगर 19 मई 2023*कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 की 16वीं बोर्ड बैठक आहूत की गयी।
आज दिनांक 19.05.2023 को मण्डलायुक्त कानपुर/अध्यक्ष केसीटीएसएल की अध्यक्षता में कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 की 16वीं बोर्ड बैठक आहूत की गयी।
बैठक में डा0 महेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, श्री शिवशरणप्पा जी.एन. नगर आयुक्त कानपुर नगर, श्री अरविन्द कुमार सिंह उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, श्री लव कुमार सिंह प्रबन्ध निदेशक केसीटीएसएल कानपुर, श्री डी.वी. सिंह मुख्य संचालन अधिकारी केसीटीएसएल कानपुर एवं श्री दिलीप दीक्षित कम्पनी सचिव एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*बैठक में आयुक्त/अध्यक्ष द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश निम्न है-*
1. प्रबन्ध निदेशक, केसीटीएसएल द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के संचालन प्रतिफलों की समीक्षा करने पर पाया गया कि गत वर्ष के सापेक्ष संचालित किमी में 15 लाख किमी की वृद्धि हुई है तथा आय में 535.32 लाख की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार यात्रियों की संख्या में भी 11.41 लाख की वृद्धि हुई है। इस पर मण्डलायुक्त ने प्रबन्ध निदेशक, केसीटीएसएल को यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी लाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा।
2. अब तक कानपुर में ई-बस एवं सी0एन0जी0 मिलाकर कुल 215 बसे संचालित हो रही हैं, जो यात्रियों के मध्य लोकप्रिय है। बसो की लोकप्रियता एवं यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पूर्व में शासन से 170 बसों की मांग की गयी थी, जिसकी प्राप्ति हेतु पुनः पत्र प्रेषित करने हेतु प्रबन्ध निदेशक, केसीटीएसएल को निर्देशित किया गया।
3. आयुक्त ने प्रबन्ध निदेशक केसीटीएसएल को बसों की कानपुर से सटे हुए जनपदों में लोक प्रियता एवं आवश्यकता के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों यथा- माती, मन्धना, रनियां, बिन्दकी एवं उन्नाव पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर समिति बनाकर भूमि चिन्हीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस चिन्हित भूमि पर कानपुर विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से ई-चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।
4. यात्रियों को किराये के भुगतान के सम्बन्ध में हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिये गये कि भुगतान के लिये शीघ्रताशीघ्र बसों में क्यू0आर0 कोड जारी कराकर दिनांक 01.06.2023 से डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा प्रारम्भ करा दी जाये एवं इसके साथ ही किराये को राउन्ड ऑफ करने हेतु केसीटीएसएल पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
5. केसीटीएसएल की मार्ग में संचालित हो रही बसों में अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी से मिलकर “सुरक्षा योजना” विकसित कर उसे लागू करा लिया जाये।
6. बसो में सफर हेतु मासिक पास योजना को और अधिक आकर्षक बनाने के लिये व्यापक सर्वे कराते हुये उसका विस्तृत अध्ययन कर प्रस्तुत करने को कहा, ताकि यात्रियों को सुगम एवं व्यवहारिक लाभ प्राप्त हो सके।
7. यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये फेयर स्टॉपेज के उन स्थानों पर जहां पर स्मार्ट बस शेल्टर नहीं बनाये जा सकते है, पर आधुनिक प्रकार के साइनेज पी0पी0पी0 मॉडल पर स्मॉर्ट सिटी के माध्यम से विकसित कराये जाये।
8. केसीटीएसएल में कार्यरत संविदा परिचालकों के मानदेय में वृद्धि हेतु अधिक आकर्षक इनसेन्टिव योजना बनाने हेतु समिति का गठन करने के निर्देश दिये गये है। इसमें यह भी निर्देशित किया गया कि यह योजना इस प्रकार बनायी जाये कि मेहनती कुशल एवं निष्ठावान परिचालकों को अधिकाधिक मानदेय प्राप्त हो सके।
9. केसीटीएसएल के अन्तर्गत संचालित बसों को चार्टर दरों पर उपलब्ध कराये जाने हेतु अन्य एस.पी.वी. मे चल रही योजनाओं का अध्ययन करते हुये व्यवहारिक येाजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे आम नागरिकों को बस किराये पर लेने की सुविधा प्रदान की जा सके।
10. बैठक में निदेशक मण्डल के समक्ष घंटाघर-रामादेवी-बिन्दकी मार्ग के आंकडे़ं प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि इस मार्ग में दैनिक यात्रियों की संख्या में एवं आय में लगातार वृद्धि हो रही है। निदेशक मण्डल द्वारा इसी प्रकार अन्य मार्गों को भी चिन्हित करने एवं संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि जनपद के नागरिकों को अधिकाधिक सुविधा प्राप्त हो सके।
11. बैठक के अन्त में मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल/अध्यक्ष केसीटीएसएल द्वारा बसों को समयबद्धता के साथ संचालन करने एवं मार्गों को रेशनलाइज़ करते हुये इस प्रकार संचालित कराने के निर्देश दिये कि जनपद के यात्रियों को अधिकाधिक सुविधायें प्रदान की जा सके।
*………………….*

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।