कानपुर नगर 19 जनवरी 26*85 रनों पर सिमटी गौरी वॉरियर्स क्रिकेट टीम ग्रामीण प्रेस क्लब टीम की जीत
कानपुर/ बिल्हौर बीआईसी ग्राउंड पर पिछले कई दिनों से चल रहे टीटीयस क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गौरी वारियर्स व बिल्हौर ग्रामीण प्रेस क्लब की टीम के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रेस क्लब की टीम ने दस ओवरों में तीन विकेट खोकर 150 रनों का लक्ष्य गौरी वॉरियर्स टीम के सामने रखा। पीछा करने उतरी गौरी वॉरियर्स की टीम 85 रनों पर ही सिमटकर आल आउट हो गई। 65 रनों की करारी हार मिलने से खिलाड़ी मायूस दिखे थे। है। टीम के कप्तान सुनील मिश्रा उप कप्तान धीरज शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद मैदान पर उतरी बिल्हौर ग्रामीण प्रेस क्लब के ओपनर बब्बन व समीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। दूसरे ओर बल्लेबाजी कर रहे समीर का पहला विकेट 63 रनों के साझेदारी पर गवा दिया।,समीर 22 रन बनाकर रन आउट हो गए।दूसरी छोर पर डटकर खड़े बब्बन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों में 67 रनों की धुआंधर चौके छक्के लगाकर पारी खेलकर अपनी टीम को 150 रनों तक पहुंचाया।, लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी टीम गौरी वॉरियर्स मैदान पर 85 रनों पर सिमट गई। बिल्हौर ग्रामीण प्रेस क्लब के खिलाड़ियों ने आठवें ओवर में ही टीम को आल आउट कर 65 रनों से जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच रहे बब्बन को उनके खिलाड़ियों को टीटीएस क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से सम्मानित किया गया।इस दौरान अरुण पांडेय धीरज शुक्ला मुदस्सर अली समीर अनुप वर्मा बीपी सिंह जतीन कुन्दन अकिल,बिपिन,रेहान,मोजिज रजा,रोशन बाबू, आफाक,अभय,गगन,आलोक अवस्थी साथी दर्शक खिलाड़ी मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी
उत्तर प्रदेश 12 जनवरी 26 * मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन के सुभारम्भ। ..