कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर/बिल्हौर। बाराबंकी के हैदरगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर पिछले दिनों अधिवक्ताओं से टोल कर्मियों ने विवाद खड़ा कर दिया था। जिसके विरोध में देश भर में अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई थी। बाद में टोल प्लाजा का टेंडर निरस्त कर प्रशासन ने कई आरोपियों को पकड़ा था। सोमवार को बिल्हौर बार एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश कटियार व द लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपकर प्रदेश भर के टोल प्लाजा से अधिवक्ताओं के वाहनों को मुफ्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि सामाजिक न्याय कार्यों को लेकर अधिवक्ताओं का आवागमन लगातार प्रदेश भर में बना रहता हैं।दोनों अध्यक्षों ने कहा कि प्रतिदिन बिल्हौर न्यायालय के लिए सैकड़ों अधिवक्ता अपने वाहनों से बिल्हौर जाते है।उसी वक्त शिवराजपुर स्थिति नेवादा दरिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा नियमित अधिवक्ताओं से टोल टैक्स वसुला जाता है।अधिवक्ता स्वयं कानून का अंग माना गया।पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां शासकीय कर्तव्य के निर्वहन हेतु यात्रा करती हैं। कई बार टोल कर्मियों से वाहन निकालने पर मामूली गहमागहमी विवाद की स्थिति बन जाती है।,उन्होंने ज्ञापन में अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग उठाई है।इस दौरान,महामंत्री सौरभ कटियार,राजीव कुमार पूर्व महामंत्री महेंद्र सिंह कुशवाहा साथ दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..