जिलाधिकारी अपडेट 18 मई 2023 कानपुर नगर।
कानपुर नगर 18 मई 2023*कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कायाकल्प योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना आदि योजनाओं से संबंधित विभागो के कार्यों के साथ-साथ विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-
ऽ विकास कार्यों से संबंधित विभाग के अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि वह अपने-अपने विभाग की योजनाओं/ कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
ऽ उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने के कारण उक्त दोनो अधिकारियों का मई माह का वेतन आहरण पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
ऽ जनपद में 25 अतिरिक्त अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उप जिलाधिकारी से संपर्क कर प्रत्येक स्थिति में 25 ग्राम पंचायतों में भूमि का चिन्हाकन कर उसका स्टीमेट तैयार कराते हुए टाइमलाइन एवं वित्तीय अंश निर्धारण करते हुए 15 जुलाई तक समस्त 25 गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।
ऽ चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति कम है एवं विशेष रूप से शहरी क्षेत्र में यह कार्य अत्यंत धीमी गति से किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत आयुष्मान गोल्डेन कार्य बनाए जाने हेतु संबंधित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त शहरी क्षेत्र के डी-टाइप सेन्टर के प्रभारी एवं प्रभारी अधिकारी आयुष्मान कार्ड को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि आगामी एक माह में यदि जनपद में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की प्रगति नहीं बढ़ती है तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ऽ जनपद में जिन 08 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सी-सेक्शन डिलीवरी की व्यवस्था है, उन केंद्रों की जांच अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी के माध्यम से कराकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विगत एक माह में कितने मरीजों की डिलीवरी इन केंद्रों पर हुई तथा उनमें से कितने मरीजों को अन्य चिकित्सालयों में रिफर किया गया। उक्त जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चेक लिस्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
ऽ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विकास खंड पतारा, शिवराजपुर तथा चौबेपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण प्रगति पर नही है, जिसके दृष्टिगत कार्यदायी संस्था (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। साथ ही सभी जगहों पर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांग विभाग, श्रम आदि अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप