November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 15/11/25*वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमले का आरोप, परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर*

कानपुर नगर 15/11/25*वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमले का आरोप, परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर*

कानपुर नगर 15/11/25*वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमले का आरोप, परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर*

कानपुर, 16 नवंबर, 2025: थाना कर्नलगंज क्षेत्र के बकरमण्डी मोहल्ले में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत उनके परिवार पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पत्रकार रुस्तम खान की पत्नी जीनत परवीन ने थाना कर्नलगंज में पड़ोसी परिवार के पांच लोगों के खिलाफ महिला उत्पीड़न, धमकी, गृह-प्रवेश और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज कराए हैं।

*घटना का क्रम:*
पीड़िता जीनत परवीन के शिकायत पत्र के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली सलमा और उसके बेटे शमशाद व दिलशाद लगातार जीनत की बेटियों को परेशान करते थे और स्कूल जाते समय रास्ते में छेड़खानी करते थे।

बताया जाता है कि बुधवार को जब जीनत ने इसकी शिकायत सलमा से की, तो उल्टे उन्हें और उनकी बेटियों को भद्दी गालियां दी गईं। इसके अगले दिन, गुरुवार की सुबह जीनत को एक अज्ञात नंबर (9068424385) से धमकी भरा फोन आया, जिसमें उन्हें मकान खाली करने को कहा गया।

इसके करीब 10 मिनट बाद, सलमा की बेटी तैय्यबा और उसके पति आजम ने जीनत के घर में घुसकर उन्हें और उनकी बेटी को गालियां देनी शुरू कर दीं और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सलमा और उसके दोनों बेटे भी वहां पहुंच गए।

*पत्रकार पर जानलेवा हमला:*
शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने जीनत की बेटियों के साथ दुर्व्यवहार की धमकी दी और उनके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। जैसे ही जीनत के पति और वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, आरोपियों शमशाद, दिलशाद और आजम ने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। उन्होंने रुस्तम खान को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए।

*मेडिकल में भर्ती:*
मोहल्ले के लोगों की मदद से रुस्तम खान को थाना कर्नलगंज लाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन अब स्थिर है।

*परिवार की मांग:*
पीड़ित परिवार ने आरोपियों सलमा, शमशाद, दिलशाद, तैय्यबा और आजम के खिलाफ महिला उत्पीड़न, धमकी, गृह-प्रवेश, हत्या के प्रयास, और सामूहिक रूप से मारपीट जैसी सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि उनके परिवार की जान को खतरा है और उन्हें न्याय की उम्मीद है।

*पुलिस की कार्रवाई:*
इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना कर्नलगंज के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है और शिकायत में दर्ज आरोपों की जांच के आधार पर जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Taza Khabar