*Breaking News kanpur*
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
कानपुर नगर **गलन भरी ठंड बनी जानलेवा, अस्पतालों में हार्ट अटैक–ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बाढ़,शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड का सीधा असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है*।
*कार्डियोलॉजी और हैलट अस्पतालों की इमरजेंसी में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, सांस फूलने और सीने में भारीपन के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं*।
*एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में बीते गुरुवार को हार्ट अटैक के लक्षण वाले 53 और मंगलवार को 65 मरीज भर्ती किए गए, जबकि ओपीडी में एक दिन में 1,000 से अधिक रोगियों की जांच हुई। ठंड की मार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई मरीज मृतावस्था में अस्पताल लाए गए*।
*वहीं हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक, सीओपीडी, अस्थमा, निमोनिया, किडनी और लिवर फेल के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है*।
*चिकित्सकों के अनुसार ठंड में ब्लड प्रेशर और नसों के सिकुड़ने से हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है*।
*अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।*

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*