November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 12/11/25*ठगी करने वाले 5नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार 

कानपुर नगर 12/11/25*ठगी करने वाले 5नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार 

कानपुर नगर 12/11/25*ठगी करने वाले 5नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार 

कानपुर नगर से रामू सिंह कुशवाहा की खास खबर यूपीआजतक 

कानपुर नगर 12/11/25*थाना कर्नलगंज कानपुर नगर व सर्बिलांस सेन्ट्रल जोन की संयुक्त टीम द्वारा ठगी किये गये एक अदद पीली धातु की चैन वजन 17.75 ग्राम व 6 सफेद धातु के सिल्ली के टुकडे वजन 12 किलो 500 ग्राम एवं 05 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया दिनांक 12.11.2025 ।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर के निर्देशन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदय के पर्यवेक्षण, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय कर्नलगंज के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना व सर्विलांस टीम द्वारा थाना कर्नलगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 128/2025 घारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस का सफल अनावरण कर दिनांक 11/11/2025 को 05 नफर अभियुक्तगण- 1. मोहित कुमार वर्मा पुत्र स्व० विजय कुमार वर्मा निवासी 25/208-A, नया वास, थाना लोहामंडी, जिला आगरा। उम्र 45 वर्ष 2. नंदू शाक्य पुत्र राजकुमार शाक्य निवासी A/10, A- ब्लॉक, कालिंदी विहार थाना ट्रांस यमुना, जिला आगरा। उम्र 27 वर्ष 3. राजकुमार वर्मा पुत्र बाल किशन वर्मा निवासी 16/56, शीतला गली, फुलट्टी बाजार, थाना एमएम गेट, जिला आगरा। उम्र 51 वर्ष 4. संजय वर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० भगवान दास वर्मा निवासी 1593, सेक्टर- 07, आवास विकास, थाना जगदीशपुरा, जिला आगरा। उम्र 56 वर्ष 5. प्रवीण सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी 280-A, विनोबा नगर, थाना चकेरी, जिला कानपुर नगर। उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धोखाधडी की गये एक अदद पीली धातु की चैन वजन 18 ग्राम व 6 सफेद धातु के सिल्ली के टुकडे वजन 12 किलो 500 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्तगण पहले नकली रांगा पर चांदी की परत चढाकर नकली चांदी की सिल्ली तैयार

करते थे और फिर उसके बाद गैंग के द्वारा घटना करने के लिए कानपुर के एक प्रतिष्ठित बैजनाथ ज्वैलर्स का चयन किया गया। दिनांक 18/10/2025 को अभियुक्त मोहित कुमार वर्मा व नंदू शाक्य ज्वैलरी शॉप में चांदी का भाव बढ़ने की वजह से अपनी पुरानी चांदी की सिल्ली बेचने व उसके बदले सोने के सिक्के व सोने की जंजीर खरीदने के संबंध में ज्वैलर्स को फर्जी आधार कार्ड जिस पर नाम राहुल अग्रवाल बताकर अपनी बातों में फसा लिया था। उसी समय गैंग के अन्य सदस्य ज्वैलरी शॉप के बाहर चांदी की सिल्ली लिए खड़े रहे। चांदी की कीमत पूछने के बाद मोहित कुमार वर्मा व नंदू शाक्य अपने गैंग के साथ आसपास के क्षेत्र में घूमते रहे। उसके बाद गैंग के द्वारा नकली चांदी की सिल्ली मोहित कुमार वर्मा व नंदू शाक्य को दी जिन्होंने बड़ी चालाकी से वह सिल्ली बैजनाथ ज्वैलरी शॉप में बेचकर उसके बदले सोने की खरीददारी की। धनतेरस का त्यौहार होने के कारण भीड़ अधिक थी इसलिए ज्वैलरी शॉप मालिक द्वारा चांदी को कटवाकर चेक नहीं किया गया। इसी का फायदा उठाकर गैंग ने बड़ी चालाकी से इस घटना को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ जो पूर्व से किराए का ऑटो लेकर शॉप के बाहर खड़े हुए अपने साथियो के साथ फरार हो गए। गैंग के द्वारा अपनी गाड़ी शहर के बाहर किसी सुनसान जगह पर खड़ी की गई थी जिससे उनकी पहचान छुपी रहे।

घटना का खुलासा- सर्विलांस टीम व थाना कर्नलगंज की संयुक्त टीम द्वारा दिन रात अथक परिश्रम करते हुए लगातार 05 दिन तक बिना सोये लगभग 380 त्रिनेत्र कैमरो की फुटेज कॉल डिटेल्स व अन्य तकनीकी सबूतो का बारीकी से विश्लेषण किया। इस कठिन मेहनत और रणनीती से पुलिस टीम को सफलता मिली और शातिर ठग दम्पति को गिरफ्तार

पुलिस की इस मेहनत से न केवल एक बडे वित्तीय अपराध का पर्दाफाश हुआ बल्कि यह भी संदेश गया कि अपराध कितना भी संगठित और शातिर क्यों न हो कानपुर नगर पुलिस अपनी मेहनत और कड़ी निगरानी से अपराधियों को पकड ही लेगी।

अभियुक्तगणो का घटना करने का तरीका अभियुकगणो द्वारा रांगा के ऊपर चांदी की परत चढाकर अलग अलग

शहरो में जाकर ज्वैलर्स के साथ धोखाधडी, कूटरचना व षडयंत्र करते हुये अपनी पहचान छुपाने हेतु अपने आधार कार्ड को फर्जी बनाकर अलग अलग शहरो के ज्वैलर्स को चयन करते थे जिसमे से इनका एक साथी मोहित कुमार वर्मा दुकानदारो से डील करना तथा अपनी बातो में फसाने में माहिर था तो यह सभी मोहित को ही ज्वैलर्स की दुकानो पर डील करने के लिये भेजते थे और फिर यह लोग ज्वैलर्स के साथ ज्यादा मात्रा में चांदी की डील करके चांदी के बदले में सोना लेकर फरार हो जाते थे। इनके द्वारा फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, फर्जी मोबाइल फोन आदि का घटना को कारित करने में प्रयोग किया जाता था। यह एक शातिर किस्म का गैंग है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की अलग अलग भूमिका रहती थी जैसे ज्वैलरी शॉप का चयन करना, नकली रांगा युक्त चांदी तैयार करना, फर्जी गाड़ी का इंतजाम करना, ज्वैलरी मालिक को बातों में लेकर फसाना। इस गैंग के द्वारा पूर्व में कोटा, जयपुर, देहरादून, गुना शिवपुरी, ग्वालियर, दिल्ली आदि शहरों में घटना करना बताया गया है तथा यह लोग पूर्व में अपने सभी साथियो के साथ चित्रकूट के राजापुर में ज्वैलर्स से मिल आये थे तो ज्वैलर्स ने दिनांक 12.11.2025 को डील हेतु बुलाया था तो यह पूरा गैंग आज चित्रकूट के राजापुर जा रहा था व इस गैंग के कुछ सदस्य इनामिया अपराधी भी हैं जिससे साफ पता चलता है कि ये गैंग अंतर्जनपदीय व काफी शातिर है तथा इन सभी अभियुक्तगणो के द्वारा अन्य राज्यो में भी टप्पेबाजी की जानकारी की जायेगी तथा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदो का आपराधिक इतिहास सीसीटीएनएस पर देखा गया है।

फरार अभियुक्तगण –

1. छत्रपाल सिंह उर्फ सीपी चौहान पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव भदरौली, थाना पिनाहट, जिला आगरा।

2. देवेंद्र गुप्ता उर्फ देवा पुत्र कल्याणदास गुप्ता निवासी पेठा नगरी, B- ब्लॉक, कालिंदी विहार, थाना ट्रांस यमुना, जिला आगरा।

3. आकाश अग्रवाल उर्फ राजा पुत्र स्व० अशोक कुमार अग्रवाल निवासी H ब्लॉक, कालिंदी विहार, थाना ट्रांस यमुना, जिला आगरा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. मोहित कुमार वर्मा पुत्र स्व० विजय कुमार वर्मा निवासी 25/208-A, नया वास, थाना लोहामंडी, जिला आगरा। उम्र – 45 वर्ष

2. नंदू शाक्य पुत्र राजकुमार शाक्य निवासी A/10, A- ब्लॉक, कालिंदी विहार थाना ट्रांस यमुना, जिला आगरा। उम्र – 27 वर्ष

3. राजकुमार वर्मा पुत्र बाल किशन वर्मा निवासी 16/56, शीतला गली, फुलट्टी बाजार, थाना एमएम गेट, जिला आगरा। उम्र – 51 वर्ष

4. संजय वर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० भगवान दास वर्मा निवासी 1593, सेक्टर 07, आवास विकास, थाना जगदीशपुरा, जिला आगरा। उम्र 56 वर्ष

5. प्रवीण सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी 280-A, विनोबा नगर, थाना चकेरी, जिला कानपुर नगर। उम्र 47 वर्ष

अभियुक्तगणो से बरामदगी-

1. पीली धातु की चेन बजन 17.75 ग्राम

2. 06 अदद सफेद धातु की सिल्ली के टुकडे बजल लगभग 12 किलो 500 ग्राम।

3. एक अदद आधार कार्ड व पैन कार्ड

4. 05 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड

5. 6500 रूपये नगद ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0स0 128/2025 घारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस थाना कर्नलगंज कानपुर नगर।

कोतवाली कर्नलगंज

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर

सीयूजी :- 9454403733

टेलीफोन नं. 0512-2540262

अपील- जनता से अपील है कि ऐसे झांसे और प्रलोभनो से सावधान रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरन्त

पुलिस को सूचना दें

गिरफ्तार करने वाली टीम-

क्र०सं०1 थाना कर्नलगंज टीम प्र०नि० विनीत कुमार

2.उ0नि0 दिनेश कुमार मोर्य

3.उप 0नि0 रिंकू कुमार

4.उ0नि0 संदीप कुमार

5.उ 0नि0 हर्षित शर्मा

6.उ0नि0 अमित बाजपेयी

7.उ0नि0 प्रशान्त कुमार

8.का0 1419 अनुज कुमार

9.का0 1309 धर्मेन्द्र

10.का0 मनमोहन

Taza Khabar