January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 12 जनवरी 26*डंके की चोट पर किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने वालों ने भी पहन लिया है काला चश्मा*

कानपुर नगर 12 जनवरी 26*डंके की चोट पर किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने वालों ने भी पहन लिया है काला चश्मा*

Breaking News 

कानपुर नगर 12 जनवरी 26*डंके की चोट पर किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने वालों ने भी पहन लिया है काला चश्मा*

कानपुर नगर **आधा हम खाए और आधा तुम खाओ कि योजना कामयाब, शहर हो या देहात*

*लूट तो चल ही रही है लेकिन अब हर चीज़ में लूट चलती रहेगी क्या? जनता तो फ़िर विकास हर चुनाव में किए हुए वादों में ढूंढेगी*

*दो बार के कार्यकाल में लगभग इसी तरह से कंपनी, ठेकेदारों, या जनता के जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाता रहा है भ्रष्टाचार, सरकारी ख़ज़ाने की खुलेआम लूट*

*सूत्रों नुसार बताया जाता है कि एक संसदीय क्षेत्र में 2 लाख रु की हाई-मास्ट लाइट का भुगतान 5.25 रु लाख किया गया*!

*सांसद की भोलेपन की आड़ में हो रहा है बड़ा खेल? हाई-मास्ट लाइट की लागत को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आए हैं*।

*जानकारों के मुताबिक जिस हाई-मास्ट लाइट की बाज़ार कीमत करीब 2 लाख रु बताई जा रही है, उसके लिए सरकारी भुगतान 5.25 रु लाख दर्शाया गया। इस अंतर ने ठेकेदार,कंपनी और प्रशासन की भूमिका पर है बड़ा सवाल खड़ा*।

*आलोचकों का कहना है कि यदि सांसद को वास्तविक लागत की जानकारी नहीं थी, तो यह घोर लापरवाही है और यदि जानकारी के बावजूद भुगतान हुआ, तो मामला भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या ठेकेदारों या कंपनियों ने भोलेपन का फायदा उठाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया*?

*लागत व भुगतान की स्वतंत्र जांच,ठेकेदार/कंपनी की जवाबदेही होनी चाहिए तय,सार्वजनिक धन के उपयोग की ऑडिट रिपोर्ट जारी*

*जनता के बीच चर्चा तेज़,ईमानदारी का दावा और खर्च का फासला, दोनों में सच क्या?*