कानपुर नगर 12 अप्रैल*डीएम ने नगर निगम कार्यालय में बनाए जाने वाले नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज नगर निगम कार्यालय में बनाए जाने वाले नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
नामांकन कक्ष तक पहुचने के लिए नगर निगम के मुख्य द्वार से कक्ष तक बैरीकेटिंग कराई जाए।
संपूर्ण नगर निगम प्रांगण में नामांकन एवं फार्म वितरण आदि के सम्बंध में सुव्यवस्थित तरीके से फ्लेक्स बोर्ड एवं साईनेज लगाये जाए ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
अपर नगर आयुक्त नगर निगम को नामांकन कक्षों में स्थित आर0, ए0आर0ओ0 हेतु टेबल, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, जिराक्स मशीन एवं इंटरनेट कनेक्शन आदि 15 अप्रैल तक स्थापित करने के निर्देश दिए ।
समस्त नामांकन कक्षों में स्टैटिक कैमरामैन टीम लगाना सुनिश्चित किया जाए ।
नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए।साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाया जाए।
नगर निगम के प्रथम व द्वितीय तल पर पार्षद पद के नामांकन हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर,अपर नगर आयुक्त नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।