November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 11नवम्बर 25*कानपुर में हाई अलर्ट: पुलिस आयुक्त ने किया पैदल मार्च, संदिग्धों पर कड़ी नज़र*

कानपुर नगर 11नवम्बर 25*कानपुर में हाई अलर्ट: पुलिस आयुक्त ने किया पैदल मार्च, संदिग्धों पर कड़ी नज़र*

कानपुर नगर 11नवम्बर 25*कानपुर में हाई अलर्ट: पुलिस आयुक्त ने किया पैदल मार्च, संदिग्धों पर कड़ी नज़र*

*दिल्ली में हुए धमाके के बाद कानपुर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने सहयोगी पुलिस अधिकारियों के साथ बेकनगंज क्षेत्र में पैदल मार्च किया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, साथ ही आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा*।

*पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोमवार शाम से ही पुलिस टीमें शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, पार्कों, पिकनिक स्पॉट्स, भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में लगातार चेकिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 161 स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां रातभर चौकसी के बाद सुबह एक बार फिर गश्त शुरू कर दी गई है*।

*सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट, टोल प्लाजा, रक्षा प्रतिष्ठान, HALAIT अस्पताल, IIT कानपुर, JK मंदिर, उर्सेला अस्पताल, डॉक स्क्वाड और एंटी सबोटाज टीम के साथ भी चेकिंग अभियान चलाया गया*।

*प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो जानकारी अवश्य दें और पुलिस की मदद करें ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे*।

Taza Khabar