Big Breaking News
कानपुर नगर 11जनवरी 26*सचेंडी स्कॉर्पियो रेप कांड में चौंकाने वाला मोड़, पुलिस कर्मी अमित मौर्या पर साजिशन फंसाने का दावा*
कानपुर नगर *रेप कांड सिर्फ़ और सिर्फ़ एक बड़ी साज़िश,, पुलिस कर्मी निर्दोष, कानपुर खाकी को बदनाम करने की भरसक हुई कोशिश*
*सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल*
*सचेंडी क्षेत्र में हुए स्कॉर्पियो रेप कांड में बड़ा खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक जिस पुलिस कर्मी अमित मौर्या पर नामजद होकर इनाम घोषित किया गया, उसे पीड़िता ने स्वयं पहचानने से पहले ही कर दिया था इंकार*।
पीड़िता ने पुलिस के सामने सिर्फ कथित यूट्यूबर/पत्रकार की ओर किया था इशारा।
*बताया जा रहा है कि पीड़िता के भाई द्वारा किसी के कहने पर पुलिस कर्मी पर आरोप लगाए गए, जबकि पूछताछ के दौरान चौकी प्रभारी अमित मौर्या सहित अन्य पुलिसकर्मी पीड़िता के सामने मौजूद थे। पूरे मामले में खाकी को बदनाम करने की साजिश और पर्दे के पीछे बड़ी कहानी रचे जाने का दावा किया जा रहा है*
*क्या रेप कांड को साजिशन मोड़ दिया गया?जांच एजेंसियों की भूमिका और सच सामने लाने की मांग तेज़*।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*