कानपुर नगर १८ जनबरी 25 *पनकी के सेवानिवृत्ति जे. ई. का पार्थिव शरीर कन्नौज भेजा गया
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के निवासी सेवानिवृत्ति जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह यादव के मृत्यु उपरांत उनका शव मेडिकल कॉलेज कन्नौज भेजा गया
युग दघीच देहदान संस्था के द्वारा चलाया जा रहा देहदान अभियान 2003 के अंतर्गत पनकी ई ब्लॉक निवासी सेवानिवृत्ति जूनियर इंजीनियर पनकी पावर हाउस के ओम प्रकाश सिंह यादव 30 जून 2008 को अपने शरीर को मरणोपरांत देहदान करने का प्रण किया गया था जिसे संस्था युग दघीच देहदान मेँ अपना नामकरण कराया गया था उन्होंने अपना जीवन गायत्री परिवार में समर्पित रहा जिनकी उम्र लगभग 81 वर्ष की थी जिनका निधन कल शाम को हो गया था आज उनके पार्थिव शरीर को कन्नौज मेडिकल कॉलेज को भेजा गया परिवार के सदस्यों ने गायत्री परिवार को बाबू नंदन यादव को घर बुलाकर उनका अंतिम कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस शोकाकुल परिवार में देहदान संस्था की महासचिव माधवी सेंगर द्वारा आधार कार्ड व अन्य सहमति पत्र लेकर कार्यक्रम संपन्न कराया गया महासचिव माधवी सेंगर ने बताया सनातन धर्म में अग्नि दाह संस्कार की मान्यता है लेकिन मेरी संस्था युग दघिची को पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री द्वारा वर्ष 2003 में संस्था का शुभारंभ कराया गया था लोगों के मरणोपरांत संस्था को देना होता है जिनके द्वारा मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाता है जिसमें महिला पुरुष व बच्चों का भी देहदान किया जाता है प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बदायूं, आगरा, इलाहाबाद, कानपुर नगर,फतेहपुर मेँ अब तक सैकड़ो देहदान कर चुके हैं आज भी कुछ लोगों के द्वारा अपना देहदान करने हेतु फार्म प्राप्त किया गया है इस मौके पर शोकाकुल परिवार के लोगों के अलावा रामऔतार यादव, कन्हैया वर्मा, संजय सचान, श्याम सिंह यादव, राजेंद्र यादव अरविंद यादव आदि उपस्थित थे
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*