कानपुर नगर ग्रामीण30नवम्बर2022*तिलक हाल कानपुर कार्यालय में निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक।
*कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय जी* के संयोजन में आज दिनाँक 30 – 11 – 2022 को *तिलक हाल कानपुर कार्यालय में निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में वार्ड अध्यक्ष , पार्षद प्रत्याशी के दावेदार बैठक में शामिल हुये* , बैठक में वार्ड पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई जो तीन दिन के अंदर संगठन को वार्डो में उपयुक्त प्रत्याशी व वार्डो में संगठन की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिससे प्रत्याशी चयन में आसानी हो सभी वार्डो में जल्द प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे
*उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश वायस चेयरमैन बनने पर तुफ़ैल अहमद खान जी व कानपुर नगर ग्रामीण का अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमैन बनने पर मो, जावेद इदरीसी का सभी काँग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया |*
बैठक में प्रमुख रूप से *जिलाध्यक्ष अमित पांडेय , राजीव द्विवेदी , तुफ़ैल अहमद खान ,धवल पांडेय , नरेंद्र चँचल कुशवाहा , वीरेंद्र चतुर्वेदी ,चन्द्रमौलि बाजपेयी , मो, जावेद इदरीसी , निहाल अहमद , अजय सिंह , निसार अहमद , डॉ राम नरेश कुशवाहा , नरेश शुक्ला , आदिल कुरैशी , घनश्याम गुप्ता , अजीजुर रहमान , नीरज मिश्र ,बब्बू मिश्रा , विजय कुशवाहा , राजेन्द्र बाल्मीकि , मो ,आसिफ* , शामिल रहे |
*तुफ़ैल अहमद खान*
*प्रदेश वाइस चेयरमैन*
*उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*