January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर ग्रामीण05फरवरी*देखिये मकनपुर मेले का यूपीआजतक पर हजरत वसीहुल वाकी का बयान।

कानपुर नगर ग्रामीण05फरवरी*देखिये मकनपुर मेले का यूपीआजतक पर हजरत वसीहुल वाकी का बयान।

कानपुर नगर ग्रामीण05फरवरी*देखिये मकनपुर मेले का यूपीआजतक पर हजरत वसीहुल वाकी का बयान।

कानपुर नगर ग्रामीण अंतर्गत बिल्हौर तहसील के कस्वा मकनपुर में  बाबा सैयद बजीरुद्दीन जिंदा शाह मजार पर लगने वाले प्रति वर्ष मेले के सम्बंध में  मजार के मुजाविर बसीहुल बाकी ने बताया कि यह बाबा के करम से हर वर्ष मेला लगता है जो लगभग पूरे एक माह तक भयंकर भीड़ भाड़ से लगता है । प्रशासन के सहयोग से मेला सुचारू रूप से चलता है किसी भी प्रकार की कभी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई।

उन्होंने बताया कि यहाँ मानव मेले के साथ साथ जानवरों का मेला भी बड़े स्तर का लगता है यहाँ पर अन्य प्रांतों के लीग भी मेले में शरीक होते है।

Taza Khabar