कानपुर नगर ग्रामीण05फरवरी*देखिये मकनपुर मेले का यूपीआजतक पर हजरत वसीहुल वाकी का बयान।
कानपुर नगर ग्रामीण अंतर्गत बिल्हौर तहसील के कस्वा मकनपुर में बाबा सैयद बजीरुद्दीन जिंदा शाह मजार पर लगने वाले प्रति वर्ष मेले के सम्बंध में मजार के मुजाविर बसीहुल बाकी ने बताया कि यह बाबा के करम से हर वर्ष मेला लगता है जो लगभग पूरे एक माह तक भयंकर भीड़ भाड़ से लगता है । प्रशासन के सहयोग से मेला सुचारू रूप से चलता है किसी भी प्रकार की कभी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई।
उन्होंने बताया कि यहाँ मानव मेले के साथ साथ जानवरों का मेला भी बड़े स्तर का लगता है यहाँ पर अन्य प्रांतों के लीग भी मेले में शरीक होते है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।