October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात9 अक्टूबर25*जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर जनपद की 81 गौशालाओं का एक साथ निरीक्षण*

कानपुर देहात9 अक्टूबर25*जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर जनपद की 81 गौशालाओं का एक साथ निरीक्षण*

कानपुर देहात9 अक्टूबर25*जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर जनपद की 81 गौशालाओं का एक साथ निरीक्षण*

गौशालाओं की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कपिल सिंह के दिशा-निर्देशन में निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद की 81 गौशालाओं का एक साथ निरीक्षण कराया गया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कराया गया, जिसके तहत जनपद के विभिन्न विकास खंडों में तैनात 81 नोडल अधिकारियों को नामित कर गौशालाओं का विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण के दौरान संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक गौशाला में उपलब्ध भूसा, चारा, हरा चारा, पशुओं की संख्या, स्वास्थ्य स्थिति, ईयर टैगिंग, जलभराव की दशा, पशु चिकित्सा, स्वच्छता, चारे-पानी की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं की गहन वस्तुओं की उपलब्धता की जांच की गई। निरीक्षण के उपरांत सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की है। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने प्राप्त रिपोर्टों का परीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि पशुओं के लिए हरा चारा, भूंसा, चारा, पानी, चिकित्सा और आश्रय की व्यवस्था निरंतर दुरुस्त बनी रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य न केवल गौवंश की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करना है, बल्कि गौशालाओं को ऐसे आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करना है, जहाँ पशुओं के लिए स्वच्छता, पोषण एवं चिकित्सा सुविधाएँ पूरी तरह उपलब्ध हों। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी गौशाला में व्यवस्था में कमी पाई जाती है तो तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाए तथा उसकी सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाए।

Taza Khabar