August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात9जून25*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील रसूलाबाद में सुनी समस्याएं, दिये निर्देश।*

कानपुर देहात9जून25*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील रसूलाबाद में सुनी समस्याएं, दिये निर्देश।*

कानपुर देहात9जून25*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील रसूलाबाद में सुनी समस्याएं, दिये निर्देश।*

*अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।*

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व मा0 विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार की उपस्थिति में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील रसूलाबाद में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया, इनमें राजस्व विभाग की 101, विकास विभाग 10, पुलिस विभाग की 14, चकबंदी की 6, वन विभाग की 04, विद्युत की 08, आपूर्ति विभाग 06, अन्य 02 शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar