कानपुर देहात7मार्च25*आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरा लोडर, चालक ने कूदकर बचाई जान।*
*संदलपुर।सिकंदरा झींझक मार्ग स्थित बालाजी महाविद्यालय के पास आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरा लोडर, चालक ने कूदकर बचाई जान।*
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे रंधीरपुर निवासी चालक राहुल लोडर लेकर रूरा जा रहा था। जैसे ही वह सिकंदरा झींझक मार्ग के बालाजी महाविद्यालय के पास पहुंचा तो अचानक सामने आवारा मवेशी आ गया।जिसे बचाने में गाड़ी नियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी गाड़ी खड्ड में गिरने से पहले ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*