कानपुर देहात7अक्टूबर24*व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री मनोनीत होने पर स्थानीय व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया
मूसानगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंचन गुट )की जिला कार्यकारिणी में नगर के व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री मनोनीत होने पर स्थानीय व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया । फूल माला पहनकर नव निर्वाचित जिला महामंत्री का स्वागत किया। जिला महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी प्रकार से नहीं होने दिया जाएगा । व्यापारी हितों के लिए वह सदैव तत्पर है। संगठन समूह से चलता है वह किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म का नहीं होता है। व्यापारी भाइयों को इसी भाव के साथ संगठन का काम करना चाहिए। व्यापारियों ने जिला महामंत्री को फूल माला पहनकर स्वागत किया ,एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और गले मिलकर बधाइयां दी। खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से विकास गुप्ता भूपेंद्र सिंह ईश्वर नाथ मिश्रा विष्णु गुप्ता रजत उम्र अभिषेक प्रवीण मिश्रा अश्वनी गुप्ता अन्य मौजूद थे।
More Stories
* नई दिल्ली17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें…*
उत्तराखंड17मई25*ऋषिकेश एम्स के डाक्टर ने बांटी थी मिठाई, फिर की थी आपत्तिनजक पोस्ट
प्रतापगढ़ 17मई25*दबंगों ने रॉड और डंडे इतना मारा कि उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया।