कानपुर देहात7अक्टूबर24*जनपद में राई, तोरिया, चना, मटर एवं मसूर का मिनीकिट निःशुल्क राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में रबी फसलों की बुआई आरम्भ हो चुकी है । विभिन्न रबी फसलों का बीज जनपद के प्रत्येक विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध कराया गया है द्वारा जिसमे राई, तोरिया, मटर, चना,एवं मसूर बीज का मिनीकिट (निःशुल्क) है । राई आजाद महक सी0एस0 356.00 कु0, तोरिया उत्तरा सी0एस 2.00 कु0, चना एच.सी-7-सी.एस. 272.00 कु0, मटर आई.पी.एफ.डी. 12-2 सी.एस. 45.00 कु0 एवं मसूर कोटा-3 सी.एस. 4.00 कु0 उपलब्ध है। इसके साथ ही चना मटर मसूर एवं जो प्रमाणित एवं आधारीय बीज बीज भी उपलब्ध है किसान भाई पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आधार कार्ड तथा खसरा/खतौनी के माध्यम से बीज मिनीकिट निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। जिन कृषकों का पंजीकरण upagricultre. com पर है, वही किसान राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर पी.ओ.एस. मशीन में अंगूठा लगाकर प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*