कानपुर देहात4सितम्बर24*जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय विशेष रोजगार मेले का आयोजन 09 सितम्बर को।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डा0 प्रज्ञा शंकर ने बताया कि जिला रोजगार सहायता अधिकारी, द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 09 सितम्बर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, माती परिसर में एक दिवसीय विशेष रोजगार मेला मूक बधिर दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनपद के निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने जनपद के मूक बधिर दिव्यांगजन (कक्षा 08 पास अथवा उससे ऊपर) केवल पुरूष दिव्यांग को सूचित किया है कि दिनांक 09 सितम्बर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, माती परिसर में एक दिवसीय विशेष रोजगार मेले में अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*