कानपुर देहात4जुलाई25*राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा में निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण*
*वर्कमैनशिप में कमी पर भुगतान में 10 प्रतिशत कटौती के दिये निर्देश।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारा में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ द्वारा 85.42 लाख रुपये की लागत से नवनिर्माणाधीन मल्टी पर्पस हॉल, क्लासरूम, लाइब्रेरी व बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि अब तक लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने विद्यालय के निचले स्थान पर स्थित होने को ध्यान में रखते हुए भविष्य में जलभराव की संभावनाओं के दृष्टिगत विशेष व्यवस्था कर सावधानीपूर्वक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक 18.24 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता व निर्माण कौशल संतोषजनक नहीं पाए गए। उन्होंने निर्माण सामग्री की प्रथक से जांच सुनिश्चित कराने तथा भुगतान में 10 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के समय संबंधित जूनियर इंजीनियर (JE) की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया और इस पर कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जिला समन्वय सत्यनारायण कटियार आदि उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।