August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात31मई25यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें......

कानपुर देहात31मई25यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें……

कानपुर देहात31मई25यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें……

महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया देखते ही देखते उपरोक्त महिला बेहोश हो गई,,, उपरोक्त महिला की अचानक हालत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे उपचार के लिए निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात लेकर आए जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त महिला का उपचार शुरू किया लेकिन तमाम प्रयासों के बाद उक्त महिला की हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात से लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर नगर जाते वक्त उपरोक्त महिला ने रास्ते में ही अपनी दम तोड़ दी,,,, तदोपरांत उपरोक्त महिला के परिजन उपरोक्त महिला का शव लेकर वापस अपने गांव लौट गए मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक महिला के शव वह कब से में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,,,
प्राप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान निवासी मुनीम नट की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी ने अपने ही घर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और वह बेहोश हो गई उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए उनके परिजन मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात लेकर आए यहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त महिला का उपचार शुरू किया डॉक्टर के द्वारा तमाम प्रयास किए जाने के बाद जब उपरोक्त महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात से उपचार के लिए लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उपरोक्त महिला ने मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात से लाला लाजपत राय चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही अपनी दम तोड़ दी,,, पुलिस के मुताबिक अनीता के पति मुनीम मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का पालन पोषण करते हैं मृतक महिला के पति मुनीम शराब के नशे के लती बताए जा रहे हैं पति-पत्नी के बीच शराब पीने की बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था लोगों का अनुमान है कि शायद गृह कलह के चलते ही अनीता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने राजपुर लोकेशन का किया भ्रमण*

 

*ईएमई राज गौतम के लोकेशनों पर आकस्मिक भ्रमण से लापरवाह किस्म के चालको एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों के दांत हुए खट्टे*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, जनपद कानपुर देहात में संचालित 108 102 एंबुलेंस सेवा को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने तपती हुई धूप में अपने लोकेशन क्षेत्रों का भ्रमण करने का जोरदार अभियान चलाकर लापरवाह किस्म के चालको एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों के दांत खट्टे कर दिए हैं,,, इसी क्रम में शुक्रवार को उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने राजपुर लोकेशन में अचानक पहुंचकर एंबुलेंस वाहनो की संचालन व्यवस्था एवं एंबुलेंस वाहनों की साफ सफाई स्थिति, एंबुलेंस वाहनों पर मौजूद रहने वाली इमरजेंसी दवाइयों के किटो को देखा,,, साथ ही साथ यहां के स्थानीय लोगों से वार्ता करके उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के संबंध में जानकारी हासिल की,,, एक सवाल के जवाब में एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने बताया है कि उन्होंने अपने लोकेशन क्षेत्रों में उपरोक्त एंबुलेंस सेवा का बेहतरीन तरीके से संचालन कराए जाने की रणनीति के तहत प्रतिदिन लोकेशन क्षेत्रों का भ्रमण करके एंबुलेंस सेवा के संचालन व्यवस्था को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं,,,
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *छोटे भाई की हत्या करने के मामले में वांछित बड़े भाई को मंगलपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके भेजा जेल*

 

*पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया है आला कत्ल यूकेलिप्टस का डंडा*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात …थाना मंगलपुर पुलिस टीम ने हत्या के अपराध मे वांछित अभियुक्त को त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया…

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 213/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त सरवेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रेमनारायण गुप्ता उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम परहुली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को थाना मंगलपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.05.2025 को सैय्यद बाबा मजार के पास औरंगाबाद तिराहा झींझक रोड़ कस्बा मंगलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से समय 13.35 बजे गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि मुकदमा वादी अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रेमनारायण गुप्ता निवासी ग्राम परहुली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात ने थाना हाजा पर दिनांक 30.05.2025 को दिये गये प्रार्थना पत्र मे तहरीर किया कि अभियुक्त/भाई वादी मुकदमा सरवेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रेमनारायण गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम परहुली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा उसके छोटे भाई सुनील गुप्ता स्व0 प्रेमनारायण गुप्ता निवासी उपरोक्त की सोते समय यूकेलिप्टिस के डण्डे से सिर पर वार कर हत्या कर दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंगलपुर पर दिनांक 30.05.2025 को मु0अ0सं0 213/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सरवेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रेमनारायण गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम परहुली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को मंगलपुर पुलिस की टीम ने दिनांक 30.05.2025 को गिरफ्तार कर लिया व आलाकत्ल यूकेलिप्टिस का डण्डा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मंगलपुर दिलीप कुमार बिंद, वरिष्ठ उप निरीक्षक कमलेश यादव एवं कांस्टेबल 961 दीपक खारी शामिल रहे…
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *राज्य महिला आयोग की सदस्या एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण*

*निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला बंदियो वार्ता करके जाने उनके हाल-चाल*

 

*जिला कारागार कानपुर देहात के परिसर की साफ सफाई व्यवस्था एवं जेल मैनुअल के मुताबिक मिली अन्य बेहतरीन व्यवस्थाओं को देखकर महिला आयोग की सदस्या एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिला कारागार कानपुर देहात के अधिकारियों की बेहतरीन कार्य प्रणाली की जमकर की सराहना*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या, श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी व जिला प्रोबेशन अधिकारी, रेनू यादव ने जिला कारागार, कानपुर देहात पहुंच कर महिला बैरक का निरीक्षण किया। राज्य महिला आयोग की सदस्या एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान कारगार की महिला बैंरिक में पहुंच कर यहां निरूद्ध महिला बन्दियों के रहन-सहन, खानपान व उनके मुकदमों आदि के बारे में जानकारी ली तथा महिला बैरक की साफ-सफाई व्यवस्था का काफी बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त राज्य महिला आयोग की सदस्या, तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को गिफ्ट हैम्पर वितरित किये। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जिला कारागार की साफ-सफाई एवं प्रशासन व्यवस्था के अलावा अन्य बेहतरीन व्यवस्थाओं की प्रशंसा की । जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षकधीरज कुमार, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पाण्डेय, उप जेलर सुश्री विजय लक्ष्मी सिंह, उप जेलर डॉक्टर राजेश कुमार, चिकित्साधिकारी डा० मनीष सिंह , एवं जिला कारागार के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *जिन वाहनों के तीन से अधिक चालान हो चुके हैं उनके चालकों के वाहन चलाने की अनुज्ञप्ति को करा दिया जाएगा समाप्त* ,,,, *राम बहादुर प्रभारी यातायात निरीक्षक*

 

*शुक्रवार को भी अकबरपुर कस्बे में प्रभारी निरीक्षक यातायात ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ चलाया वाहनों की चेकिंग का अभियान*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात,,, प्रभारी यातायात निरीक्षक राम बहादुर ने शुक्रवार को अपनी टीम के सदस्यों के साथ अकबरपुर स्थित नवीन बस अड्डे के सामने वाहनों की चेकिंग जोरदार अभियान चलाया,,, इस अभियान के दौरान प्रभारी यातायात निरीक्षक ने यातायात के नियमों एवं कानूनो की अवहेलना करते हुए मिले विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालकों को जहां बड़ी ही शालीनता की भाषा में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ाया वही उनके वाहनों के चालान भी किये,,,, मालूम हो पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार के नेतृत्व में जनपद में वाहनों की चेकिंग का अभियान इन दिनों काफी तेजी के साथ चल रहा है इसी के क्रम में शुक्रवार को भी जनपद के प्रभारी यातायात निरीक्षक राम बहादुर ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ अकबरपुर कस्बा में स्थित नवीन बस अड्डे के सामने वाहनों की चेकिंग का जोरदार अभियान चलाया इस अभियान के दौरान यातायात तथा सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करते हुए मिले विभिन्न प्रकार के करीब 30 वाहनों के चालान किए,,, प्रभारी निरीक्षक यातायात ने बताया है कि इस अभियान के दौरान खासकर ऐसे वाहनों की तलाश की जा रही है जिनमें तीन से अधिक चालान हो चुके हैं ऐसे वाहनों के चालको के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने के लिए उन्हें चिन्हित किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है,,, शुक्रवार को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान आधा दर्जन ऐसे वाहन मिले हैं जिनमें तीन से अधिक चालान हो चुके हैं ऐसे वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने की कार्यवाही की जा रही है,,,,
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करायें जाने हेतु 09 जून से शिविर का आयोजन*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-दिव्यांगजन, कुष्ठावस्था पेंशन, पूर्व से दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि), शल्य चिकित्सा योजना, दिव्यांग दुकान निर्माण, संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित कराये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाना है, आवेदन हेतु आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक पासबुक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक फोटो व मोबाइल नं० लेकर दिव्यांगजन को कैम्प में उपस्थित होना होगा। आयोजित शिविरों का विवरण दिनांक 09 जून को तहसील परिसर रसूलाबाद में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजित होगा। इसी प्रकार दिनांक 10 जून को विकास खण्ड झींझक, 11 जून को विकास खण्ड सन्दलपुर, 13 जून को विकास खण्ड डेरापुर, 17 जून को विकास खण्ड मैथा, 18 जून को सरवनखेड़ा, 19 जून को अमरौधा, 20 जून को मलासा में शिविर आयोजित होगा उपरोक्त सभी शिविर प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होंगे। 21 जून को विकास खण्ड सिकन्दरा में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक, 24 जून को विकास खण्ड राजपुर एवं 25 जून को विकास खण्ड अकबरपुर में प्रातः 10ः30 बजे से 3 बजे तक शिविर आयोजित होंगे।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *यूपी-बीएड प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी व नकलविहीन कराएं संपन्न*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात

जिले में एक जून को यूपी-बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 प्रस्तावित है। परीक्षा को पारदर्शी व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। अपर जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती को अपर पुलिस अधीक्षक को व परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित रखने के निर्देश दिए।अपर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों अकबरपुर इण्टर कालेज व अकबरपुर डिग्री कालेज पर 1000 परीक्षार्थी रविवार 01 जून 2025 को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में देंगे। अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा आज ही स्थापित कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुगमता हेतु यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा केंद्रों पर आवाजाही हेतु ऑटो संचालकों को पूर्व से ही जानकारी उपलब्ध कराय जाने हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में दो खंड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है तथा केंद्र प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त रूप से तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार को नियुक्त किया है, जिनके द्वारा कोषागार से गोपनीय परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्रों पर ले जाया जाएगा और परीक्षा समाप्ति के बाद सामग्रियों को पुन कोषागार में जमा कराया जाएगा। गर्मी के दृष्टिगत केंद्र पर साभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे के मध्य आयोजित होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के अधिकतम आधे घंटे तक ही परीक्षार्थियों का प्रवेश मान्य होगा। परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिकाएं जमा कर ली जाएंगी। सिर्फ ओ एम आर शीट की तृतीय कॉपी परीक्षार्थियों को दी जाएगी। परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी की दुकानें, साइबर कैफे आदि पूर्णता बंद रहेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल विहीन कराने के उद्देश्य से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अपर जिलाधिकारी को सभी योजित पदाधिकारियों ने निर्गत पुस्तिका में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्रुटि, नकलविहीन परीक्षा कराने का आश्वासन दिया। केंद्र प्रतिनिधियों, केंद्र पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश पुस्तिका उपलब्ध कराई। बैठक में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से नामित नोडल श्रीमती रश्मी सिंह सेंगर व डॉ पूनम मेहरोत्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरभि शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद सहित अन्य योजित पदाधिकारी शामिल रहे।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *पत्रकारिता व्यवसाय नहीं, जनमानस की समस्याओं को निस्तारित करवाने वाली है दवा*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। हिंदी पत्रकारिता के योगदान को सराहने और पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत में हिंदी का पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड अखबार प्रकाशित हुआ था जिसका प्रकाशन और संपादन कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा किया गया था। भारत में पत्रकारिता एक समय पर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानी जाती थी। समाज की आवाज उठाने, सत्ता से सवाल पूछने और जनभावनाओं को मंच देने में इसकी भूमिका अविस्मरणीय रही है लेकिन बीते कुछ वर्षों में पत्रकारिता का स्तर चिंताजनक रूप से गिरा है। पत्रकारिता कभी मिशन था। आजादी के आंदेलन तक मिशन रहा। धीरे-धीरे इसमें व्यापारी आने लगे। औद्योगिक घराने उतर गए। इनका उद्देश्य समाज सेवा नही रहा व्यापार हो गया। अब सवाल यह नहीं है कि पत्रकार क्या कर रहे हैं असली सवाल यह है कि पत्रकारों को करने क्या दिया जा रहा है। पत्रकारिता पर आज जो सबसे बड़ा संकट है वह संपादकीय ईमानदारी का नहीं बल्कि मालिकाना इच्छाओं का है। हमें यह सवाल करने की जरूरत है कि क्या पत्रकारिता की आत्मा अब कॉरपोरेट स्लोगनों में दफन हो चुकी है? क्या वाकई हम एक लोकतांत्रिक समाज में पत्रकारिता दिवस मना रहे हैं या केवल एक खोखले विश्वास का उत्सव मनाया जा रहा है। पहले सवाल पत्रकारों से होते थे उनकी नीयत, उनके विचारों, उनकी प्रतिबद्धता पर लेकिन अब सवाल पत्रकारिता के मालिकों से होने चाहिए। आखिर जब मालिक का उद्देश्य लाभ होगा, तो सच्चाई पर कैसे टिकेगा एक ईमानदार रिपोर्टर? एक आम रिपोर्टर के पास अब न तो स्वतंत्रता है, न संसाधन और न ही सुरक्षा। वह तो एक मशीन की तरह चलाया जा रहा कर्मचारी है इसलिए आज सवाल सिर्फ यह नहीं है कि पत्रकार क्या कर रहे हैं बल्कि यह है कि पत्रकारिता को किसने, कब और किस कीमत पर गिरवी रखा है। आज फेसबुक पत्रकार, न्यूज पोर्टल चलाने वाले पत्रकार, यूटयूब चैनल चलाने वाले पत्रकारों की देश में बाढ़ सी आ गई है। दैनिक अखबार भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन समाचार पत्रों की रोज गिनती बढ़ती जा रही है। जिसे देखो पत्रकारिता कर रहा है। इतना सब होने के बावजूद पिछले कुछ साल में खबर की विश्वसनीय घटी है। पत्रकारिता का स्तर गिरा है। पत्रकार का सम्मान घटा है। पहले माना जाता कि अखबार में छपा है तो सही होगा किंतु मीडिया में आई खबर की आज कोई गारंटी देने को तैयार नहीं है। इससे खबरों की निष्पक्षता और निर्भीकता पर प्रश्नचिह्न लगते हैं। नतीजा जांच रिपोर्टिंग, जमीनी सच्चाई और सत्ता से सवाल पूछने की परंपरा लगभग समाप्त होती जा रही है इसलिए जरूरी है कि स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा मिले। पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं है यह समाज कल्याण के प्रति व्यक्ति का वह गुण है जो अपने निजी हित से परे पूरी मुखरता के साथ आत्म अभिव्यक्ति को स्वर देता है। पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं यह समाज कल्याण के प्रति व्यक्ति का वह गुण है जो अपने निजी हित से परे पूरी मुखरता के साथ आत्म अभिव्यक्ति को स्वर देता है। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हमें इस शुभ दृष्टि को और सशक्त करना होगा ताकि यह जनता के हित में सत्य और निष्ठा का प्रकाशन कर सके।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *विशिष्ट बीटीसी 2004 के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों को नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन*

*35 हजार से अधिक शिक्षकों को लगा झटका*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। पुरानी पेंशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन न देने का फैसला किया है इस फैसले से शिक्षकों में काफी मायूसी है क्योंकि काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना का इंतजार कर रहे थे और उन्हें पूरी उम्मीद थी की पुरानी पेंशन योजना लागू हो जाएगी लेकिन अब स्थिति साफ होने के बाद पुरानी पेंशन का लाभ अनुमन्य नहीं होगा। जानकारी के लिए बता दे उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी 2004 के जरिए नियुक्त 35000 से अधिक परिषदीय शिक्षकों के लिए बड़ा झटका लगा है उत्तर प्रदेश विधानसभा की विधायक समिति की 16 अप्रैल को आयोजित बैठक के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बेसिक सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में साफ कर दिया है कि इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला जानें-
विशिष्ट बीटीसी 2004 के बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का बेसब्री से इंतजार था और पूरी उम्मीद की जा रही थी कि इन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा लेकिन 14 जनवरी 2004 और 20 फरवरी 2004 को जारी विज्ञापन के माध्यम से चयनित अभ्यार्थियों को 6 महीने की ट्रेनिंग अगस्त 2004 में शुरू की गई थी विभागीय देरी के कारण तैनाती दिसंबर 2005 और जनवरी 2006 में मिल सकी थी। 31 अक्टूबर 2005 को जारी पत्र में भी स्पष्ट कर दिया गया था की एनसीईआरटी ने 2004 में ही विज्ञापन जारी कर दिया है इसलिए नए की जरूरत नहीं है यानी कि पुराने विज्ञापन के आधार पर ही प्रक्रिया पूरी की गई थी। 14 जनवरी 2004 और 22 जनवरी 2004 के आदेश में भी स्पष्ट बता दिया गया था कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक उन्हें 2500 रुपया प्रति महीना मानदेय दिया जाएगा इससे यह स्पष्ट होता है की विशेष बीटीसी 2004 प्रशिक्षण का विज्ञापन ही भर्ती का विज्ञापन था जिसके कारण 28 जून 2024 की व्यवस्था अनुसार इन शिक्षकों को विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए था किंतु उच्च स्तरीय अधिकारियों ने शिक्षकों के अरमानों पर पानी फेर दिया।
क्यों नहीं मिलेगी इन 20 साल पुराने शिक्षकों को पुरानी पेंशन-
पुरानी पेंशन का इंतजार कर रहे हैं 20 साल पुराने इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने से मना कर दिया गया है और सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने हाई कोर्ट के कई आदेशों का हवाला देते हुए इन तर्कों को बिल्कुल खारिज कर दिया है। सचिव के अनुसार विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के अंतर्गत ट्रेनिंग के बाद 35738 अभ्यर्थियों को दिसंबर 2005 में नियुक्ति दी गई थी 2004 में ट्रेनिंग को आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 के अंतर्गत नियमों के अनुसार सेवा अवधि का तात्पर्य अध्यापक के रूप में नियमित रूप से कार्य करने की अवधि से माना जाता है अर्थात इन शर्तों को यह अध्यापक पूरा नहीं करते हैं इसलिए उत्तर प्रदेश के इन सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने परेड की ली सलामी, दिए आवश्यक निर्देश*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया ,,,
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया एवं ड्रिल अभ्यास के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड व यूपी 112 व यातायात के वाहनों का निरीक्षण के दौरान हिस्ट्री बुक व इवेंट पुस्तिका आदि अभिलेखों को बारीकी से चेक किया एवं तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी गार्द कमांडरों एवं सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *अमराहट थाना क्षेत्र में ट्रक लूट कर ट्रक चालक की हत्या करने के मामले में वांछित दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करके भेजा जेल*

*पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन पर सक्रिय हुई अमराहट पुलिस टीम ने पूरे मामले का किया सफल अनावरण*

 

*उपरोक्त मामले में वांछित दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है पुलिस*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात,,, थाना अमराहट पुलिस ने तलाश/चेकिंग के दौरान ट्रक लूट कर चालक की हत्या कर देने व ट्रक में आग लगा देने की घटना कारित करने वाले दो नफर शातिर अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किये गये आलाकत्ल व्हील पाना, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है ।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 22.05.2025 को सिहुरा गांव के पास जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रक कंटेनर में आग लगा देने के सम्बन्ध वादी महेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी शिव मन्दिर के पास गणेश कालोनी टूटू जिला जयपुर ( राजस्थान ) द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना अमराहट पर मु0अ0सं0 11/2025 धारा 326(f)/324(4)(5) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। थाना अमराहट पुलिस द्वारा दिनांक 29.05.2025 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग व अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि ट्रक कंटेनर में आग लगाने वाले व्यक्ति टायर ले जाने की फिराक में सिहुरा गांव के पास जंगल में खडे़ है, उनके पास अवैध असलहा व कारतूस देखे गये है। थाना अमराहट पुलिस ने उपरोक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सिहुरा गांव के जंगल के कुछ दूर पहले पहुंची वैसे ही उन व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी को आते देखा तो उन व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया,, लेकिन जब पुलिस टीम उन्हें पकडने के लिये आगे बढ़ी तो उन दोनों व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए दोनों व्यक्तियों को 22.50 बजे गिरफ्तार कर लिया । जब दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शिवकुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम सिहुरा थाना अमराहट जनपद कानपुर देहात बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभय यादव पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम चैनपुरवा थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर बताया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल व्हील पाना व 04 अदद जे0के0 टायर, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी तथा साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना अमराहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2025 में धारा 326(f)/324(4)(5) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 309(6)/103(1)/238/ 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई व मु0अ0सं0 13/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है । एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ,, पुलिस हिरासत के दौरान गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगणों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त गणों ने पुलिस को बताया है कि सेमरी टोल प्लाजा के पास उरई की तरफ टायर कि दुकान पर चालक ट्रक कंटेनर का पंचर बनवा रहा था, वहीं पर उक्त लोग मौजूद थे, उक्त लोगों ने चालक से कहा था कि हमारे पास साधन नही है, हमें अपने साथ लेते चलो तो ट्रक के चालक ने कहा कि मेरी मदद कर दो तो मैं आपको लेता चलूंगा। तब हम दोनों ने टायर चेंज करवाया और वहाँ से हम दोनों ट्रक चालक के साथ दिनांक 20.05.2025 को समय करीब 10.30 बजे रात्रि में चले। हम लोग बाँके बिहारी होटल अटरिया मोड़ पर समय करीब 12. बजे रात्रि पहुँचे और फिर तीनो लोगो ने खाना खाया और तीनो लोग ट्रक कन्टेनर में ही सो गये थे। हमने भोगनीपुर जाने के लिए कहा था तो चालक हम दोनों लोगों को भोगनीपुर तक ले जाने के लिये तैयार हो गया था । दिनांक 21.05.2025 को समय करीब 09.30 बजे दिन में उरई महादेव ढाबा पहुंचे थे और वहाँ पर ट्रक का टायर बनवाया था फिर हम लोगो ने चाय व दारू पी थी । समय करीब 12.00 बजे दिन में वहाँ से चल दिये थे, भोगनीपुर मजार के सामने ट्रक रोककर हम तीनो लोगों ने खाना गाडी के अन्दर ही बनाया और गाडी के अन्दर ही दारू पीकर खाया था, समय करीब 04.30 बजे शाम मजार के सामने से गाड़ी लेकर चल दिये थे, हम लोगों ने चालक को गाडी में सुला दिया और शिवकुमार गाड़ी बाराजोर से औरैया रोड पर आये समय करीब 07.00 बजे शाम को अपने गाँव के तरफ जंगल में ट्रक लेकर आये थे उस समय तक चालक सोता रहा । गाँव में गाड़ी घुसते समय राजेन्द्र सिंह के मकान के पास पहुंचे थे तो बिजली की केबिल ट्रक में फंस रही थी, उसे किसी लडके ने ऊपर कर दिया जिससे ट्रक आगे निकल गया था और फिर जंगल में ट्रक सहित पहुँच गये थे, ट्रक चालक जाग गया था तब अभय ने व्हील पाने से उसके सिर में सात-आठ वार कर दिये थे । जिससे वह बेहोश हो गया था व ट्रक भी मोड़ पर फंस गया था। फिर अभय व्हील पाना से उसे मारना शुरु कर दिया और तब तक मारना बंद नहीं किया जब तक चालक मर नही गया । फिर हम दोनों लोगो ने समय करीब 08.00 बजे ट्रक चालक का शव ट्रक केविन से निकाला और जंगल की तरफ ले जाकर गड्डे के पास रख दिया। फिर हम दोनों लोग अपने घर गये और पूरी बात शिवकुमार ने अपने पिता रामप्रकाश पुत्र स्व0 लल्लू लाल को बताई कि गाडी लूट कर ले आये है खाली कर लो, तब मेरे ( अभय ) पिता ने कहा कि गलती कर दी है गाड़ी नही लाना चाहिए था। फिर समय करीब 11.00 बजे रात्रि के शिवकुमार के पिता रामप्रकाश व उनके साथ रामजी पुत्र धनीराम उर्फ पेरा निवासी सिहुरा मौके पर गये थे। फिर हम लोगो ने गाडी निकालने का प्रयास किया, गाड़ी की चाबी से गाड़ी के पीछे का लॉक खोल दिया और फिर टायर उतारना शुरु कर दिये, फिर कुछ टायर हम लोग जंगल में छिपा दिये थे वही पर व्हील पाना भी छुपा दिया था व कुछ टायर मौके पर जमीन पर पडे छोड दिये थे । फिर मेरे ( शिवकुमार ) पिता रामप्रकाश ने कहा कि ट्रक नही निकल रहा है, तो ट्रक में व चालक के शव को आग लगा दो फिर हम चारों लोगों ने शव को गड्डे के पास से उठाया फिर ट्रक के पीछे कन्टेनर की केविन में शेष टायरों के बीच चालक के शव को डालकर ट्रक की केविन से अभय कम्बल तकिया व सीट निकालकर लाया और फिर मैने कम्बल में माचिस से आग लगाकर टायरो में आग लगा दी । माचिस गाडी में पहले से ही मौजूद थी आग लगने के बाद हम लोग अलग अलग स्थानों की ओर निकल लिये थे । पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त मामले में वांछित राम जी पुत्र धनीराम उर्फ पेरा निवासी सिहुरा थाना अमराहट जनपद कानपुर देहात राम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय लल्लू लाल निवासी ग्राम सिंहपुरा थाना अमराहट कानपुर देहात की शीघ्र ही गिरफ्तारी करके विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी करने वाली थाना अमराहट पुलिस टीम मेप्र0नि0 सुरजीत सिंह ,उ0नि0 रामपुत्र सिंह ,उ0नि0 उमेश कुमार ,हे0का0 608 राजीव कुमार , हे0का0 298 प्रबल कुमार , हे0का0 101 दिनेश कुमार ,का0 266 विश्वेन्द्र ,
का0 154 जगदीश शामिल रहे,,,
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *अपहरण करने के मामले में आरोपी हुआ दोषसिद्ध ,सजा के बिंदु पर सुनवाई आज*

 

*इस मुकदमा की माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है सुनवाई*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,,, अकबरपुर क्षेत्र के नसरतपुर बारा गांव में करीब 5 वर्ष पहले युवक के लापता होने पर उसकी मां ने पुत्र के साथियों के खिलाफ अपहरण करके हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था,,,
मौजूदा समय में इस मामले की माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत में सुनवाई चल रही है,, शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत हमने इस मामले के एक आरोपी को अपहरण करने का दोषी ठहराया है जबकि दो अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में माननीय न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है वहीं सजा के बिंदु पर सुनवाई करने के लिए माननीय न्यायालय ने 31 मई की तिथि नियत की है,,,
विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि अकबरपुर क्षेत्र के नसरतपुर बारा गांव निवासी बंटे उर्फ़ गोपाल कृष्ण को 6अक्टूबर 2020 को उसका साथी मुकेश सिंह उसे अपने साथ ले गया था इसके बाद उसके घर वापस न लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला इस पर बंटे उर्फ़ गोपाल कृष्ण की मां रामप्यारी ने गांव के ही मुकेश सिंह तथा अंकुर के खिलाफ पुत्र का अपहरण करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान मुकेश सिंह ने अपने साथियों में अंकुर, एवं विकास सिंह के साथ मिलकर बंटे उर्फ़ गोपाल कृष्ण की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या करके उसका शव सेगुर नदी मे फेंकने की बात बताई थी इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था एवं पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना करने के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपहरण तथा हत्या कर की साक्ष्य छिपाने के अपराध में आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए थे मौजूदा समय में उपरोक्त मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज- पंचम सुश्री पूनम सिंह की अदालत में चल रही है शुक्रवार को माननीय न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले के आरोपी मुकेश सिंह को अपहरण के मामले में दोषी ठहराया है वही माननीय न्यायालय ने अन्य दोनों आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त कर दिया है अब माननीय न्यायालय मे इस मामले में सजा के बिंदु पर 31 मई को सुनवाई होगी,,,
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *शिक्षा में तकनीक जरूरी पर सही दिशा में हो उपयोग*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। तकनीकी प्रगति ने शिक्षा को अधिक सुलभ और आकर्षक बना दिया है। डिजिटल क्लासरूम, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से अब छात्र कहीं भी और कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं। इससे छात्रों के सीखने की प्रक्रिया अधिक इंटरैक्टिव और प्रभावी हो गई है। विभिन्न प्रकार के मल्टीमीडिया संसाधन जैसे वीडियो, एनिमेशन और इंटरैक्टिव क्विज, छात्रों की समझ को गहरा और रुचिकर बनाते हैं। साथ ही शिक्षा में तकनीक ने शिक्षकों के लिए भी नई संभावनाएं खोली हैं जिससे वे अपने शिक्षण के तरीकों को अधिक आधुनिक और प्रभावी बना सकते हैं हालांकि तकनीकी प्रगति ने कुछ नई समस्याओं को भी जन्म दिया है। भारत के कई हिस्सों में खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों में इंटरनेट की पहुंच सीमित है। यह असमानता छात्रों के लिए शिक्षा के अवसरों में भी असमानता पैदा करती है। इसके अलावा अत्यधिक तकनीकी निर्भरता के कारण छात्रों का ध्यान भटकने की समस्या भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल विकर्षणों के कारण छात्र पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। शिक्षकों के लिए भी यह एक चुनौती है क्योंकि उन्हें इन नई तकनीकों के उपयोग के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। यदि शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण नहीं मिलता तो तकनीकी उपकरणों का सही उपयोग नहीं हो पाता और शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है। शिक्षाशास्त्री प्रवीण त्रिवेदी का कहना है कि बेसिक शिक्षा में तकनीक का आना जरूरी था लेकिन उसका उपयोग किस मानसिकता से हो रहा है यह चिंतन का विषय है। हर गतिविधि को ऐप से जोड़ देने की प्रवृत्ति ने शिक्षक को क्लिक और अपलोड में कैद कर दिया है। तकनीक उसे पढ़ने-पढ़ाने में सहयोग देने की बजाय, जांचने और पकड़ने का यंत्र बन गई है। आपने बच्चों की संख्या शाम को क्यों नहीं अपडेट की, टीएलएम की फोटो कहां है? व्हाट्सएप में रिपोर्ट क्यों नहीं डाली ऐसे अनगिनत सवालों के बीच शिक्षक अब डिजिटल चौकीदारी करने लगा है। तकनीक से शिक्षक को अगर केवल ट्रैक करने का माध्यम बनाया गया तो वह तकनीक से नहीं, उससे भयभीत रहेगा और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होगी।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के हुए फाइनल्स।*

*अंतिम मुकाबले में विजेताओं का हुआ सम्मान।*

*खेल की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को मिले सांत्वना पुरस्कार।*

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, अकबरपुर में बच्चों और युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समर कैंप के आयोजन के अंतिम दिवस पर फाइनल मुकाबलों का आगाज़ अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में हुआ। यह 10 दिवसीय कैंप 20 मई से 30 मई 2025 तक चलना था जिसका आज अंतिम दिवस था। आज लगभग 158 बच्चों द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। कल आयोजित कैम्प में सेमि फाइनल्स के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चिन्हित बच्चों का आज अंतिम मुकाबला हुआ। कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, शारीरिक फिटनेस, और जीवन कौशल को विकसित करना था। कैंप के दौरान विभिन्न खेलों जैसे रस्सा कसी, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, लांग जम्प और एथलेटिक्स का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य फिटनेस सत्र भी शामिल थे। जिला क्रीड़ा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में सभी कोच की उपस्थिति में नियमानुसार खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों में क्रमशः लॉन्ग जंप अंदर 14 में खुशबू कुशवाहा, अंशिका, अन्वी तथा अंडर 16 गर्ल्स में सुहानी, मुस्कान व पायल पल, रसा खींच अंडर 16 में विजेता टीम मयंक, सौरभ, अल्केश, रिशु, तथा प्रिंस ने बाजी मारी वही उपविजेता टीम राम जी, हर्ष, शिवम, शिखर व ज्ञानेंद्र भी पीछे नहीं रहे। वहीं छात्रा वर्ग 50 मी अंडर 14 में क्रमशः लक्ष्मी, अलका पाल व साक्षी व 100 मीटर अंडर 60 में शगुन, ललित व अलका तथा छात्र वर्ग 50 मी अंडर 14 में क्रमशः अभय, शिवा व शिवा निषाद ने वहीं 100 मीटर अंडर 60 में अमन, अल्केश अली व प्रिंस नज़र आये। टायर रेस के सब जूनियर मुकाबले में दीपांशु, आदित्य व पवन तथा जूनियर मुकाबले में सौरभ, सोहेल तथा मोहित ने अपना प्रदर्शन दिखाया। लॉन्ग जंप सामान्य वर्ग में शिवानी ने 3.10 मीटर, काव्य ने 3 मीटर व सोनल ने 2.90 मीटर की जम्प मारकर अपना परचम लहराया। इस मौके पर जिला गंगा समिति के अंतर्गत अंडर 10 50 मी दौड़ की प्रतियोगिता में संस्कार, अनुभव, रुद्र प्रताप, आदित्य यादव तथा आयांश शीर्ष पर रहे जिनको जिला गंगा समिति की ओर से टीशर्ट व कैप देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अहिल्या देवी नगर पंचायत उप लीग का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 मीटर वर्ग में प्रिया, अमृता व आकृति तथा 100 मीटर वर्ग में शिवानी, सोनम व कल्पना तथा लॉन्ग जंप में संस्कृति काव्या तथा श्रेया यादव ने बाजी मारी, जिनको शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त सभी विजेताओं को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरभी शर्मा द्वारा कस्य, रजत व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया तथा खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं हेतु व सभी के मध्य खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की ओर से एक बोतल भी भेट स्वरूप दी गयी। स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में फाइनल प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत सम्मानित होने पर सभी बच्चों में हर्षोल्लास की उमंग नज़र आई तथा सभी ने खेल कूद में अपनी रुचि व्यक्त करते हुये नियमित रूप से आने का वादा किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को खेलकूद का महत्व समझाया गया, उन्होंने सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि कैम्प के पश्चात भी जो छात्र छात्राएं खेलों में अपनी रुचि प्रकट करते हैं उनके लिए भी सभी खेलों हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि खेल से सभी बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास होता है।
इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, जिला गंगा समिति विवेक कुमार सैनी, कोच रंजय यादव, कोच विजय गुप्ता, कोच वैभव, कोच माधव मिश्रा, कोच आशीष शर्मा, कोच अविनाश श्रीवास व लाइफ सेवर कुमु निषाद सभी अन्य कर्मचारी व अभिभावक भी उपस्थित रहे।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के मामले में चिकित्सक निलंबित एवं नर्स हुई बर्खास्त*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल महिला में प्रसव के बाद नवजात शिशु की डस्टबिन में गिरने से मौत होने के मामले को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने काफी गंभीरता से लेते हुए इस बेहद संवेदनशील मामले की तत्काल तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच कराई है जांच रिपोर्ट में स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान लेबर रूम में होने की पुष्टि हुई है कमेटी की सिफारिश पर संविदा स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं जबकि ड्यूटी से गायब महिला सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है,,,
मालूम हो कि रूर क्षेत्र के कारी कलवारी गांव के रहने वाले सुनील कुमार की 26 वर्षीय गर्भधात्री पत्नी सरिता देवी को प्रसव के लिए बुधवार की रात्रि करीब 1:30 बजे जिला अस्पताल महिला में लाकर भर्ती कराया गया था सुबह करीब 3:30 बजे उपरोक्त गर्भधात्री महिला का प्रसव हुआ उपरोक्त महिला के परिजनों के अनुसार प्रसव के बाद नवजात शिशु डिलीवरी टेबल से नीचे गिर गया जिससे शिशु के चेहरे पर चोटे आई शिशु को सिंक न्यू बार्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उपरोक्त नवजात शिशु की मृत्यु हो गई इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों वाली एक टीम का गठन किया गया था जांच समिति द्वारा अपनी जांच में स्पष्ट किया गया कि प्रियंका सचान स्टाफ नर्स पूर्ण रूप से दोषी पाई गई है डिलीवरी के समय हुआ लेबर रूम में नहीं थी जांच कमेटी की सिफारिश पर प्रियंका को बर्खास्त कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ महिला चिकित्सालय के लेबर रूम में तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रश्मि पाल को निलंबित कर दिया गया है आप्स एंड गायानी के बैंड का कार्यकाल 6 माह के लिए विस्तारित किया गया है चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक ने उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी को पत्र लिखा जिसमें उपरोक्त प्रकरण की विस्तृत जांच एथिक्स कमेटी से कराने की सिफारिश की गई है महिला रेजिडेंट की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के प्राचार्य डॉ सज्जन लाल वर्मा ने महानिदेशक को पत्र लिखकर डॉक्टर रश्मि पाल की सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश की थी अधिनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रख अपने तथा लापरवाही करने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना सिंह से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि इस तरीके की घटना से विभाग तथा अस्पताल की छवि धूमिल हुई है चिकित्सीय प्रोफेशन की गरिमा को भी ठेस पहुंची है लिहाजा स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश की जाती है एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रश्मि पाल को निलंबित किया गया है