कानपुर देहात30सितम्बर*हिंदुत्व समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा जी का अकबरपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
आज हिंदुत्व समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा जी के साथ तुषार शुक्ला अकबरपुर मे कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष सोभित सिंह द्वारा स्वागत सम्मान
जन मार्ग के जन समुदाय द्वारा अवध टिप्पणी व जमीन की कब्जा को लेकर हिंदू परिवार के साथ उनका दुरुपयोग करना जिसमें औरैया जिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्तालाप करते हुवे समिति का आदेशित पत्र दिया गया और अपर जिलाधिकारी से कहा है अगर हमारे कार्यकर्ता की जमीन से कब्जा खाली नहीं किया गया तो हिन्दुत्त्व समन्वय समिति के हजारों के तादाद मे कार्यकर्ता जमीन को खाली कराने फफूद पहुँच कर तांडव मचाएंगे उस उपरांत अगर कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार साशन व प्रशासन होगा
औरैया के जिला अध्यक्ष सुशील जी के यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का हिंदू परिवारों से मिलन कर सनातन धर्म के रक्षा हेतु बैठक हुवी हुई
जालौन जिला अध्यक्ष के साथ जन सम्पर्क करते हुवे सनातन धर्म का प्रचार किया गया
जिसमें मौजूद रहे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल ठाकुर जी प्रदेश महामंत्री सूरज ठाकुर जी युवा मोर्चा प्रदेश संयुक्त महामंत्री भाई नीरज कुमार सेवाक राजू जी शिव सागर शुक्ला व समस्त समस्त पदाधिकारी भाई बंधु उपस्थित रहें भारी से भारी संख्या के साथ
More Stories
पूर्णिया बिहार 9 मई 2025 राष्ट्र नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की 485 जयंती समारोह आयोजित।
मथुरा 9 मई25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*
सीतापुर09मई2025*अपनी गर्लफ्रेंड को भगाकर उसकी हत्या करने वाले आशीश मौर्य को अरेस्ट कर लिया