July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात3जुलाई25*कानुपर देहात के रनिया में NHAI के खिलाफ पैदल मार्च, मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी*

कानपुर देहात3जुलाई25*कानुपर देहात के रनिया में NHAI के खिलाफ पैदल मार्च, मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी*

कानपुर देहात3जुलाई25*कानुपर देहात के रनिया में NHAI के खिलाफ पैदल मार्च, मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी*

रनिया नगर पंचायत में NHAI के खिलाफ पैदल मार्च, मुआवजे की मांग को लेकर गूंजे नारे कानपुर देहात।रनिया नगर पंचायत रनिया में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। हाईवे चौड़ीकरण परियोजना के तहत बिना उचित मुआवजा दिए पुराने मकानों को तोड़े जाने की आशंका से नाराज सैकड़ों मकान मालिकों, दुकानदारों और व्यापारियों ने शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला। हाईवे किनारे बसे दशकों पुराने मकानों के स्वामियों ने हाथों में तख्तियां लेकर “हमारी मांगे पूरी करो” और “बिना मुआवजा तोड़फोड़ नहीं चलेगी” जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस में शामिल लोगों ने प्रशासन और एनएचएआई के खिलाफ भी नारेबाजी की। व्यापारी बोले — मुआवजा मिले, तभी हटें मकान इस मौके पर स्थानीय व्यापारी सोनू मिश्रा ने कहा कि, “हमारे मकान और दुकानें कई वर्षों से यहीं स्थित हैं। अब अगर सरकार इन्हें तोड़ना चाहती है तो पहले वाजिब मुआवजा दे। बिना मुआवजा दिए यदि निर्माण हटाया गया, तो यह गरीबों के पेट पर लात मारने जैसा होगा।” जुलूस में शामिल लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए और जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ न की जाए। प्रशासन से जवाब की उम्मीद प्रदर्शन के बाद लोगों ने प्रशासन से वार्ता की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.